
T20 World Cup 2024, probable Playing 11: बीसीसीआई ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में 4 ऑलराउंडर्स, दो विकेटकीपर्स और सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को चुना गया है। इस टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे तो हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका चयन बड़ी मुश्किल से हुआ है। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स इन खिलाड़ियों को प्लेइंग से बाहर ही देख रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी, जिसके अनुसार प्लेइंग 11 से संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को बाहर होना पड़ेगा। इरफान ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से अपनी प्लेइंग 11 की शुरुआत की, फिर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को रखा। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव भी उनकी पसंदीदा प्लेइंग 11 में हैं तो सिर्फ दो तेज गेंदबाज बुमराह और अर्शदीप को उन्होंने प्लेइंग 11 में चुना है।
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
Updated on:
02 May 2024 08:19 pm
Published on:
02 May 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
