1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ‘काका’ ने टीना मुनीम से किया झूठा वादा, बेपनाह मोहब्बत छोड़ एक्ट्रेस ने तोड़ दिया रिश्ता

टीना मुनीम और राजेश खन्ना की लव स्टोरी के बारे में कम लोग ही जानके हैं. एक वक्त ऐसा था जब टीना मुनीम राजेश खन्ना से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं. दोनों लिव-इन में भी रहने लगे थे, लेकिन राजेश खन्ना ने उनसे वादाखिलाफी की और टीना ने अपने पहले प्यार को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आज वो ही टीना मुनीम टीना अंबानी के नाम से पहचान बना चुकी हैं.

3 min read
Google source verification
tina_munim_rajesh_khanna_relationship_1.jpg

जब ‘काका’ ने टीना मुनीम से किया झूठा वादा, बेपनाह मोहब्बत छोड़ एक्ट्रेस ने तोड़ दिया रिश्ता

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को जितनी हिट फिल्में दी हैं. उतनी ही उनकी लव स्टोरी और अफेयर की खबरें अक्सर ही सुर्खियों में रही हैं. राजेश खन्ना का नाम उस समय की कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका हैं, जिसमें से एक टीना मुनीम भी हुआ करती थी. टीना मुनीम ने भी इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने राजेश खन्ना के साथ भी काम किया है, जिनके साथ काम करते-करते वो प्यार में गिर गई. बताया जाता है कि टीना मुनीम उस समय में राजेश खन्ना से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं. इतनी प्यार करती थी कि उनके साथ शादी के सपने देखते-देखते दोनों लिव-इन में रहने लगे थे.

टीना मुनीम का राजेश खन्ना के लिए प्यार इतना गहरा था कि वो इस बात को सोच चुकी थी कि राजेश खन्ना एक दिन उनसे शादी जरूरी करेंगे, लेकिन राजेश खन्ना की एक वादाखिलाफी के चलते टीना मुनीम ने उनसे ब्रेकअप का फैसला ले लिया और दोनों अलग हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब राजेश खन्ना और टीना मुनीम के बीच प्यार के फूल खिले थे तब राजेश खन्ना पहले से शादीशुदा थे और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते में दरार आने के बाद काका ने टीना मुनीम से ये वादा किया था कि वो डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी कर लेंगे. टीना उनका इंतजार करती रहीं और समय बीतता रहा.

यह भी पढ़ें: जब दोस्तों को अपनी फिल्म दिखाने पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और काट दिया गया उनका रोल, कमल हासन से जुड़ा है ये किस्सा

इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में कई बार राजेश खन्ना से बात करने की कोशिश भी की, जब भी वो काका से इसका जिक्र करतीं तो वो बात को टाल देते. दरअसल, बात ये थी कि राजेश खन्ना उस समय न तो डिंपल को तलाक दे रहे थे और न ही टीना मुनीम को कुछ साफ-साफ बता रहे थे. इसी बात के चलते टीना ने राजेश खन्ना से ब्रेकअप करने का बड़ा फैसला किया. रिपोर्ट्स की माने तो राजेश खन्ना को टीना के इस फैसले से काफी झटका भी लगा और उन्होंने उनको रोकने की कई कोशिशे भी की, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और छोड़कर चली गईं.

इतना ही नहीं जब इस बारे में चर्चित लेखिका शोभा डे ने टीना मुनीम से बात की और उनसे पूछा कि ‘क्या दोनों के बीच सच में बेहद प्यार था? तब टीना ने ताना मारते हुए इस बात का जवाब दिया था कि 'काका केवल और केवल अपने आप प्यार कर सकता है. किसी दूसरे से नहीं’. बता दें कि टीना मुनीम का नाम बाद में संजय दत्त के साथ भी जुड़ा. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला. बाद में साल 1986 में टीना की मुलाकात अनिल अंबानी से हुई और दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली.

यह भी पढ़ें: रेखा से लेकर ऐश्वर्या राय तक इन एक्ट्रेस के फिल्मी किरदारों को देख आज भी आता है दर्शकों को गुस्सा