
Fighter Jet firing AIM-9X Sidewinder
अमरीका (United States of America) के एयर स्पेस में पिछले कुछ दिन में कई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही चीन (China) के एक संदिग्ध बैलून के अमरीकी एयर स्पेस में दिखाई देने के साथ यह सिलसिला शुरू हुआ था। कुछ दिन यह बैलून अमरीका के एयर स्पेस में फ्लोट करता रहा और अमरीकी एजेंसियों के साथ सेना और एयर फोर्स ने भी इस पर नज़र बनाए रखी। कुछ दिन में अमरीकी एयर फोर्स ने इस चाइनीज़ बैलून को मार गिराया था। पर इसके बाद भी अमरीकी एयर स्पेस में संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स दिखने का सिलसिला जारी रहा और चाइनीज़ बैलून के बाद तीन दिन में ही अमरीकी एयर स्पेस में 3 संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स दिखते रहे, जिन्हें अमरीकी एयर फोर्स मार गिराती रही। हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है कि अमरीकी एयर फोर्स इस काम के लिए किस मिसाइल का इस्तेमाल कर रही है।
AIM-9X Sidewinder का किया जा रहा है इस्तेमाल
अमरीकी एयर फोर्स अपने एयर स्पेस में दिख रहे संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराने के लिए एक खास मिसाइल का इस्तेमाल कर रही है। सभी संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराने में एक ही तरह की मिसाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मिसाइल का नाम ऐम-9X साइडवाइंडर (AIM-9X Sidewinder) है।
कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश
संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को मार गिराने में अमरीकी एयर फोर्स जिस AIM-9X Sidewinder का इस्तेमाल कर रह है, उसकी कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। इस मिसाइल की कीमत 439,000 डॉलर्स है जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 3 करोड़ 63 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार एक महिला को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा
मिसाइल बनाने वाली कंपनी ने दी जानकारी
AIM-9X Sidewinder मिसाइल को जो कंपनी बनाती है उसका नाम Raytheon Technologies Corp. है। इस कंपनी ने हाल ही में अपनी इस घातक मिसाइल की कीमत की जानकारी दी। इतना ही नहीं, कंपनी ने यह भी बताया कि इस मिसाइल को दूसरे कई देशों में भी बेचा जाता है। इस मिसाइल का इस्तेमाल मॉडर्न फाइटर जेट्स में किया जाता है। कंपनी ने बताया कि एक हीट-सीकिंग सुपरसॉनिक मिसाइल है जिसका इस्तेमाल शॉर्ट रेंज टार्गेट्स के लिए किया जाता है।
कहाँ-कहाँ देखे गए संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स?
पिछले कुछ दिनों में अमरीका में तीन जगहों पर एयर स्पेस में संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स देखे जा चुके हैं। साउथ कैरोलिना (South Carolina) के एयर स्पेस से चाइनीज़ बैलून को मार गिराने के बाद अलास्का (Alaska), मिशिगन (Michigan) और कनाडा (Canada) बॉर्डर के पास एयर स्पेस में तीन दिन में लगातार 3 संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स देखे गए, जिन्हें अमरीकी एयर फोर्स ने AIM-9X Sidewinder मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए मार गिराया।
यह भी पढ़ें- Shootout In US: मिशिगन की यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत
Published on:
14 Feb 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
