3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

गुरु पूर्णिमा पर्व… 9 जुलाई की रात 12 बजे तक ही समाधि पर अर्पित कर सकेंगे निशान

इस बार एक ही दिन मनाया जाएगा पर्व, 24 समितियों का गठन

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 12, 2025

श्री दादाजी दरबार सहित शहर का सबसे बड़ा पर्व गुरु पूर्णिमा आगामी 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इस बार श्री दादाजी धाम में एक ही दिन गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है, जिसके लिए भक्तों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न समितियों की बैठक बुधवार शाम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में रखी गई। बैठक में तय किया गया कि 9 जुलाई की रात 12 बजे के पूर्व तक भक्त श्री दादाजी महाराज को निशान अर्पित कर सकेंगे। रात 12 बजे के बाद आने वाले निशान लेकर बड़ी धूनीमाई के पास रखे जाएंगे।

बुधवार को ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित बैठक में पर्व की व्यवस्था को लेकर पूर्व के वर्षोनुसार 24 समितियों का गठन किया गया। इसमें श्री बड़े दादाजी महाराज मंदिर, छोटे दादाजी महाराज मंदिर, धूनीमाई, मंदिर प्रांगण व्यवस्था, रैलिंग निर्माण व्यवस्था, आवास व्यवस्था, कार्यालय एवं सूचना प्रसारण, रसीद काउंटर, प्रसाद निर्माण, प्रसाद वितरण, भोजनशाला व्यवस्था, जल वितरण सहित अन्य समितियों के संयोजक, सह संयोजकों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित मंदिर ट्रस्ट के सुभाष नागोरी, संतोष पालीवाल, धर्मेंद्र बजाज ने बताया कि एक ही दिन का पर्व होने से गुरुवार 3 जुलाई से 10 जुलाई तक भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिसके लिए सभी समितियों को एक सप्ताह पूर्व से ही सेवा कार्य आरंभ करना होगा। भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान श्री पटेल सेवा समिति के मदन भाऊ ठाकरे सहित भक्त, सेवादार मौजूद रहे।