गायत्री शक्तिपीठ खंडवा में रविवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं से लेकर 12वीं तक के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप राशि प्रमाण पत्र एवं कैलेंडर वितरित किए गए। कक्षा 12वीं में जिला स्तर पर प्रथम कशिश गजानंद पटेल को मूंदी गायत्री परिवार के अंबरीश राठौर द्वारा पुरस्कार स्वरूप 1000 रुपए की राशि प्रदान की गई।
गायत्री परिवार के अजय लाड़ ने बताया कि कार्यक्रम में आनंदीलाल सोनी ट्रस्टी, सुरेश चंद गुप्ता पूर्व ट्रस्टी की अध्यक्षता में तथा पन्नालाल बिरला उपजोन समन्वयक ओंकारेश्वर एवं पीएस सोलंकी जिला शिक्षा अधिकारी विशेष अतिथि तथा जालम सिंह डोडे प्राचार्य लायंस स्कूल मूंदी, धनीराम पटेल प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय खंडवा के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सम्मान समारोह में पुन: विकासखंड के भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के समन्वयक टीसी लाडका तथा पंधाना, हरसूद, खालवा एवं छैगांव माखन ब्लॉक के ब्लॉक संयोजकों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुखपाल सिंह पवार ने किया एवं प्रतिवेदन वाचन अजय गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नर्मदा नगर से टीसी लाड़, टीआर सोलंकी, उमा सोलंकी, ट्रस्टी सुनील डोंगरे, डॉ. आरके सोनी उपस्थित रहे। जगदीश सामेडिय़ा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।