28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेष राशि में राहु-शुक्र की युति से बनेगा ‘क्रोध योग’, सतर्क रहें ये 5 राशियां, प्रेम संबंधों में आ सकती है दरार

12 जुलाई को राहु ने मेष राशि में प्रवेश किया था और अब 23 मई को शुक्र इस राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मेष राशि में राहु-केतु की युति से 'क्रोध योग' का निर्माण होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Astrology, shukra transit in aries 2022, shukra gochar 2022, shukra in mesh rashi, shukra transit may 2022, rahu in mesh rashi, shukra rahu yuti,

मेष राशि में राहु-शुक्र की युति से बनेगा 'क्रोध योग', सतर्क रहें ये 5 राशियां, प्रेम संबंधों में आ सकती है दरार

ज्योतिष अनुसार जिस तरह से ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। उसी तरह से ग्रहों की युति भी हमारे जीवन को प्रभावित करती है। 23 मई को राहु और शुक्र की युति होने जा रही है। 12 जुलाई को राहु ने मेष राशि में प्रवेश किया था और अब 23 मई को शुक्र इस राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मेष राशि में राहु-केतु की युति से 'क्रोध योग' का निर्माण होगा। जानिए ये योग किन राशि वालों की जिंदगी में तनाव उत्पन्न कर सकता है।

मेष राशि: इस युति से मेष राशि वालों के क्रोध में वृद्धि देखने को मिलेगी। छोटी-छोटी बातों पर किसी न किसी से बहस हो सकती है। इसलिए सतर्क रहना होगा। खासतौर से इस अवधि में आपके प्रेम संबंधों में टकरार आ सकती है। इसलिए अपने को शांत रखने की कोशिश करें।

वृषभ राशि: खर्चे बहुत अधिक बढ़ जाएंगे। कार्यस्थल पर आपकी छवि खराब होने का खतरा रहेगा। भविष्य में आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ सकता है।

सिंह राशि: आपको प्रेम जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर काफी बहस हो सकती है। बेहतर होगा इस समय किसी भी तरह का वाद-विवाद करने से बचें।

तुला राशि: शादीशुदा जातकों को सावधान रहना होगा। आपको दांपत्य जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका आपके जीवनसाथी से संबंध काफी ज्यादा खराब होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

कुंभ राशि: इस दौरान आप अपने जीवन में किसी तरह का भटकाव महसूस कर सकते हैं। काम में मन कम लगेगा। आपके प्रेम संबंधों में किसी वजह से दरार आ सकती है।
यह भी पढ़ें: नाम ज्योतिष: किस्मत के धनी होते हैं इन 3 नाम वाले लोग, इनकी लगभग हर ख्वाहिश होती है पूरी

Story Loader