
भोपाल। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक शनि देव 17 जनवरी को मकर राशि से निकलकर अपनी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। करीब 30 साल बाद ऐसा हो रहा है जब शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि यानी कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। शनि के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों को लाभ मिलेगा, तो कई राशियों पर इस गोचर का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उन्हें सतर्क रहना होगा। उज्जैन के आचार्य पंडित अमर अभिमन्यु, डब्बावाला के मुताबिक इस गोचर से कई लोगों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी, तो कई लोग इस साढ़े साती की शुरुआत की मुश्किलें झेलेंगे।
कर्क राशि पर है शनि की ढैय्या
शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से कर्क राशि में शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। ऐसे में इस राशि के लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि में शनि अष्टम भाव में रहेंगे। इस कारण धन संबंधी हानि हो सकती है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले सोच-समझ लें, क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है।
वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या का दौर
वृश्चिक राशि में भी शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। इस राशि में शनि चतुर्थ भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के लोगों को सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। परिवार में थोड़ी अशांति रहेगी। इसलिए कोशिश करें कि प्यार से हर मसला सुलझ जाए। आर्थिक संकट भी झेलना पड़ सकता है। हर काम में रुकावटें आ सकती हैं।
मकर राशि पर शनि की साढ़े साती
मकर राशि में शनि की साढ़े साती चल रही है। कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करने पर से इन्हें साढ़े साती से मुक्ति नहीं मिलेगी। इस राशि में उतरती साढ़े साती शुरू होगी। ऐसे में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। समाज में मान-सम्मान कम हो सकता है। वाणी पर कंट्रोल रखें। क्योंकि छोटी सी बात बड़ा रूप ले सकती हैं। नौकरीपेशा लोग किसी काम को लेकर लापरवाही न बरतें।
कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती
शनि करीब 30 साल बाद अपनी राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में साढ़े साती का मध्य दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में इस राशि के लोगों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवारिक जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव आएगा। अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। लाइफस्टाइल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
मीन राशि पर भी शनि की साढ़े साती
मीन राशि के जातकों की बात करें, तो इस राशि में शनि की साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ेगा। पुराने रोग फिर से बढ़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। बिजनेस या फिर कहीं और निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस समय टालना ही बेहतर होगा।
Updated on:
13 Jan 2023 04:20 pm
Published on:
13 Jan 2023 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
