प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर में 11 जुलाई से श्रावण मास का अनुष्ठान आरंभ होगा। अनुष्ठान में पार्थेश्वर पूजन और अखंड ओम नम: शिवाय का जाप किया जाएगा। अनुष्ठान के लिए मातृशक्ति द्वारा घर-घर, मंदिरों में जाकर पूजा की सुपारी रूपी श्रीगणेश की स्थापना कराकर निमंत्रण दिया जा रहा है। अब तक शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 45 हजार परिवारों श्री गणेशजी की स्थापना कराई जा चुकी है। अनुष्ठान के दौरान ये गणेश रूपी सुपारी पार्थेश्वर पूजन में लेकर परिवार उपस्थित होंगे।
सवा तीन लाख रूद्राक्ष से होगा शिवलिंग निर्माण
आयोजन को लेकर महादेवगढ़ मातृशक्ति ने बुधवार को मीडिया से चर्चा की। महादेवगढ़ मातृशक्ति की सृष्टी दुबे ने बताया कि अनुष्ठान के पूर्व नेपाल से मंगाए गए सवा तीन लाख रूद्राक्ष से सवा 11 फीट ऊंचे शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। पूरे श्रावण मास में ओम नम: शिवाय के जाप से ये रूद्राक्ष अभिमंत्रित होंगे, जिन्हें श्रावण मास के बाद वितरित किया जाएगा। श्रावण के अंतिम सोमवार चार अगस्त को मातृशक्ति द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस बार सिंधी समाज की मातृशक्ति के आह्वान पर कावड़ यात्रा सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से आरंभ होकर महादेवगढ़ मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर की झांकी भी रहेगी कावड़ में
मातृशक्ति की सृष्टी दुबे ने बताया कि इस बार कावड़ यात्रा में सजीव झांकी भी रहेंगी। इसमें शिव-पार्वती, नंदी, शिवगण, गणेशजी आदि की सजीव झांकी रखी गई है। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भी झांकी बनाई जाएगी, जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी और कैप्टन व्योमिका सिंह के रूप में कन्याएं रहेंगी। साथ ही लव जिहाद की विभत्सता को लेकर भी एक झांकी बनाई जाएगी। अनुष्ठान के दौरान पूरे माह रात्रि में शिवजी की आरती के साथ भारत माता की आरती भी होगी। चर्चा के दौरान मातृशक्ति की रानी खेमानी, सुशीला राठौर, रेखा वर्मा, शीतल सोनी, आरती दशोरे, आकांशा मालवीय, भूमि ठाकुर, भाग्यश्री भावने, सृष्टि दुबे, प्रिया लाड़, देवांशी गंगराड़े व महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल, अतुल अग्रवाल, मोनू गौर आदि उपस्थित रहे।