11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai News: रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे पबजी, 9वीं के दो छात्रों ने गंवाई जान…

Bhilai News: रेलवे ट्रैक पर रिसाली एरिया में पाश्वर्नाथ जैन मंदिर के पीछे दो बच्चे ट्रेन से कट गए है। तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Sep 02, 2024

bhilai news pubg on railway trak

Bhilai News: पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रिसाली ट्रेन ट्रैक पर बैठकर 9वीं कक्षा के दो छात्र मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहे थे। दल्लीराजहरा पैसेजर हार्न बजाते पहुंची, लेकिन पबजी गेम में दोनों इतना घ्यानमग्न थे कि उन्हें हार्न सुनाई नहीं दिया। ट्रेन दोनों को काटते हुए निकल गई।

यह भी पढ़ें: Bhilai Road Accident: मौत का LIVE VIDEO, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक्टिवा, 5 फीट उछलकर नीचे गिरा युवक

इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। पद्मनाभपुर थाना टीआई अंबर भरद्वाज ने बताया कि शनिवार रात करीब 7.45 बजे की घटना है। रात 8 बजे आरपीएफ से जानकारी मिली कि दल्लीराजहरा से दुर्ग रेलवे ट्रैक पर रिसाली एरिया में पाश्वर्नाथ जैन मंदिर के पीछे दो बच्चे ट्रेन से कट गए है। तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों के शव क्षत-विक्षत पड़े मिले।

Bhilai News: दोस्त थे दोनों बच्चे

रिसाली सरस्वती कुंज वेस्ट निवासी पूरण कुमार साहू (14) और रिसाली सड़क-10 नहर के पास आशीष नगर निवासी वीर सिंह (13) दोनों दोस्त थे। शारदा विद्यालय में एक साथ पढ़ाई करते थे। दोनों घर से निकले और ट्रेक पर बैठकर पबजी गेम खेलने लगे। टीआई ने बताया कि घटना के बाद दल्लीराजहरा पैसेंजर ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोका, लेकिन तीन खंभे बाद जाकर रुकी। इसकी जानकारी रेलवे दुर्ग को दी गई है।