
चंगोरी ईंटा भट्ठा मुंशी की हत्या का खुलासा! तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग शामिल...(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में अंजोरा चौकी पुलिस ने चंगोरी इंटा भट्ठा के मुंशी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया। सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि चौकी अंजोरा अंतर्गत 26 अगस्त को चंगोरी इंट भट्ठा के मुंशी किशन लाल साहू पर जानलेवा हमला हुआ था। अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
आरोपी मजदूर काशीराम चौहान, धनसाय साहू और एक नाबालिग ने मिलकर उस पर हमला किया था। घटना के पहले आरोपी व मृतक सभी ने मिलकर शराब ली। फिर उनके बीच विवाद हो गया। तीनों आरोपियों ने मिलकर मुंशी किशन लाल के सिर टंगिया से वार कर दिया।
चौकी प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई। कथन तीनों के अलग- अलग थे। कड़ाई से पूछताछकर ने आारोपियों ने कबूल किया और बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उसकी हत्या की। आरोपियों के निशानदेही पर टंगिया को बरामद किया है।
Published on:
27 Aug 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allnewsupdate
ट्रेंडिंग
