12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट, 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार

CG Crime News: रायगढ़ जिले में ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
CG Crime News: ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट(photo-unsplash)

CG Crime News: ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट(photo-unsplash)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। दो दिन पूर्व आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। यह मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र की है।

CG Crime News: खंभे से बांधकर की मारपीट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष साहू पिता फूलसाथ साहू उम्र 40 वर्ष निवासी पवनी ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया किवह 7 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे विपरीत दिशा सारंगढ़ तरफ से आ रही पिकअप के चालक द्वारा लहराते हुए वाहन लाया और ट्रैक्टर को दाहिना साइड से रगड़ते हुए निकल गया। इससे ट्रैक्टर का डाला खुल गया और पिकअप को खरोच लगी। इससे ट्रैक्टर को खड़ी कर पिकअप सवार गुड्डू कर्ष और धनीराम केवट अपने अन्य साथियों के साथ पिकअप से उतर कर आया।

वहीं एक लाख रुपए की मांग करते हुए गाली गलौच कर जान सहित मारने की धमकी दी। साथ ही संतोष को पकड़कर हाथ मुक्का व थप्पड़ से मारपीट की। वहीं गमछा में जगदीश साहू के ढाबा के सामने लगे लोहे की पाइप खंभा में बांध कर फिर से गली गलौज कर मारपीट की। मामले की रिपोर्ट पर पिकअप कमांक सीजी 22 ए.ई. 5939 को जब्त किया गय्रा।

7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार

वहीं मामले में हेमन्त नीकी कृष्णा पिता सुकलाल कर्षा उम्र 33 वर्ष, धनीराम केवट पिता छबिलाल केवट उम्र 63 वर्ष, दिलीप केंवट पिता धनीराम केंवट उम्र 38 वर्ष, छोटेलाल केवट पिता धनीराम केंवट उम्र 30 वर्ष, राकेश नायक लल्ला कर्सर पिता सुक लाल कर्ष उम्र 27 वर्ष सभी निवासी मल्दा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा को गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा विजय केंवट पिता गोविन्दराम केवट उम्र 23 वर्ष निवासी सर्वां थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा व रामभरोस केवट पिता रामकुमार केंवट उम्र 34 वर्ष निवासी मड़कड़ा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा को भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।