
corona virus
सहारनपुर ( noida news in hindi ) गौतमबुधनगर में कोरोना वायरस ( Corona virus) के 64 नए मामले सामने आए हैं। इनके सापेक्ष 88 नए कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार नाेएडा में ऐसा पहली बार हुआ है जब ( COVID-19 virus) के नए रोगियों से ठीक होने वाले रोगियो की संख्या ज्यादा हुई है। अबतक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3410 जबकि 2484 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 33 लोग कोरोना की जंग हार कर अपनी जान गवां चुके है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों में जिले में 64 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अधिकांश मरीजों की कोरोना जांच साधारण फ्लू के लक्षण दिखने पर की गई थी। इसके अलावा कुछ मरीजों में संक्रमण का कारण पुराने मरीज भी बताए जा रहे हैं। राहत भरी खबर यह है कि 2484 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस समय सरकारी व प्राइवेट कोविड- 19 अस्पतालों में 893 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है। वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है।
इस बीच कोरोना के कारण जनपद गौतम बुद्ध नगर में लगाई धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लघन कराने के लिए पुलिस ने 200 चेकिंग पॉइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 24 मुकदमें दर्ज कर 64 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि इस दौरान 4512 वाहनों की जांच की गयी और 1904 वाहनों का चालान काटा गया जबकि 22 वाहनों को जब्त कर लिया गया।
Updated on:
13 Jul 2020 07:46 pm
Published on:
13 Jul 2020 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
