
नोएडा। आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर काम में जरूर हो गया है। यही कारण है कि छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक का आधार कार्ड (Aadhar Card) बनाया जाता है। वहीं अगर इसमें कुछ बदलाव करना हो तो मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम भूल जाते हैं कि हमारे आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। यदि आपके साथ भी ऐसा है तो अब टेंशन की कोई बात नहीं है। कारण, अब आप आसान ट्रिक्स से यह पता सकते हैं।
दररअसल, नोएडा के हेड पोस्ट मास्टर बताते हैं शहर में हर रोज 80-100 लोग आधार में गलती सुधरवाने आते हैं। वहीं इनमें कई ऐसे होते हैं जिन्हें यह नहीं मालूम होता है कि कौन सा नंबर आधार में लिंक है।ऐसे में अपने आधार में लिंक फोन नंबर का पता लगा सकता है। इसके अलावा यह भी पता किया जा सकता है कि आधार में कोई नंबर लिंक है भी या नहीं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में-
-सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
-My Aadhaar पर जाने पर Aadhaar Services का ऑप्शन दिखाई देगा
-Aadhaar Services पर पहला ही ऑप्शन Verify an Aadhaar Number दिखेगा
-इस पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी। यहां जिसका आधार चेक करना चाहते हैं उसका आधार नंबर डालें और कैप्चा भरें
-प्रोसीड टू वेरिफाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आधार का स्टेटस दिखाई देगा
-अगर आधार से कोई नंबर लिंक नहीं होगा तो वहां पर कुछ नहीं लिखा होगा
-अगर कोई मोबाइल नंबर लिंक हुआ तो उस नंबर के आखिरी तीन डिजिट दिखाई देंगे
आधार को मोबाइल नंबर से OTP द्वारा लिंक करने का तरीका
आधार को मोबाइल पर OTP के जरिए फिर से वेरीफाई कर लिंक किया जा सकता है। हालांकि, केवल वही ग्राहक ऐसा कर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर पहले से ही आधार के साथ लिंक है। ऐसे करें मोबाइल नंबर लिंक-
-मोबाइल नंबर से 14546* पर कॉल करें
-आप भारतीय हैं या NRI विकल्प चुनें
-फिर 1 दबाकर आधार को दोबारा वेरीफाई करने का विकल्प चुनें
-12 अंकों की आधार संख्या भरें और पुष्टि के लिए 1 चुनें
-इससे एक OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा
-UIDAI से अपना नाम, फोटो और डीओबी अभिगमन करने के लिए अपने परिचालक को सहमति दें
-IVR आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक पढ़ता है
-यदि यह सही है, तो प्राप्त OTP को दर्ज करें
-प्रक्रिया को पूरा करने के लिए1 दबाएँ
Published on:
07 Nov 2020 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
