
भाजपा काे लगा सबसे बड़ा झटका, 'आप' ने किया सपा-बसपा गठबंधन के समर्थन का एेलान
नोएडा. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन नजदीक आने के साथ चुनावी तपिश बढ़ने लगी है। वहीं कुछ नेताओं की पार्टी के प्रति निष्ठा भी दम तोड़ने लगी है। हर दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता को तोड़कर नेता अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं। ऐसे में अपने उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद चुनावी मैदान से बाहर हो चुकी आप पार्टी ने सपा-बसपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया है। इस तरह गौतमबुद्ध नगर लोक सभा सीट पर मुकाबला संघर्षपूर्ण और दिलचस्प बन गया है।
आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता एके सिंह, लाेक सभा चुनाव मैदान से बाहर हुर्इ श्वेता सिंह और सपा के महानगर अध्यक्ष वीर सिंह ने नोएडा के सेक्टर-22 मीडिया के सामने गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा की। इस दौरान आप के जिला प्रवक्ता एके सिंह ने कहा कि पार्टी का फरमान आया है कि जहां आप के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, उस जगह गठबंधन को समर्थन दिया जाए। यही वजह है कि गौतमबुद्ध नगर में आप पार्टी ने गठबंधन को समर्थन देने का एेलान कर दिया है। साथ ही उनका कहना है कि गठबंधन को इसलिए समर्थन दिया है कि वह भाजपा को हरा सके।
आम आदमी पार्टी की इस घोषणा के बाद गौतमबुद्ध नगर लोक सभा सीट पर मुकाबला संघर्षपूर्ण और दिलचस्प हो गया है। बता दें कि नामांकन से पहले आप के कार्यकर्ताओं ने नोएडा के तमाम सेक्टरों में मजबूती के साथ चुनाव प्रचार किया था, लेकिन उनके प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद आप के कार्यकर्ता खामोश हो गए हैं। वहीं अब पार्टी का फरमान आने के बाद श्वेता सिंह के अलावा सभी नेता आैर कार्यकर्ता फिर से सेक्टरों में जाकर लोगों से गठबंधन के लिए वोट मांगेंगे। अब सवाल यह उठता है कि आप के द्वारा गठबंधन को दिए गए समर्थन से कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों पर क्या असर पड़ेगा।गठबंधन को दिया गया समर्थन कितना कारगर साबित होगा।
Updated on:
07 Apr 2019 11:34 am
Published on:
07 Apr 2019 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
