
नोएडा. अब बड़े ऑफिसों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इसी तरह का ताजा मामला हाईटेक शहर नोएडा में सामने आया है। जहां एक कंपनी के ऑफिस में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत महिला ने कंपनी मालिक पर ही जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने के साथ ही अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं कंपनी मालिक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।
नोएडा सेक्टर-39 थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि बुधवार को एक कंपनी में कार्यरत महिला अकाउंटेंट ने कंपनी मालिक यानी बाॅस के खिलाफ ही केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया है कि कंपनी का मालिक सागर वर्मा उसके साथ अश्लील हरकत करता है। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की है।
नीरज मलिक का कहना है कि पीड़ित अकाउंटेंट की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी कंपनी मालिक की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Published on:
18 Sept 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
