29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क लगाकर एटीएम लूटने का प्रयास, हथौड़ा लेकर कैश निकालने पहुंचे बदमाश, सायरन बजने पर भागे

नाेएडा में मास्क लगाकर युवक ने किया एटीएम काे हथाैड़े से ताेड़ने का प्रयास इसी दाैरान अचानक बज उठा अलार्म

less than 1 minute read
Google source verification
atm.jpg

atm

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा ( noida news ) सेक्टर 15 स्थित एटीएम से कार्ड के जगह हथौड़ा लेकर कैश निकालने पहुंचे दो बदमाशों को उस समय उल्टे पैर भागना पड़ा, जब एटीएम (ATM ) में लगा सायरन बज उठा। बदमाशों की सारी हरकत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब बैंक मैनेजमेंट की शिकायत पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हाईस्कूल पास बेरोजगार हैं तो मिलेगी 20 हजार रुपये की नौकरी 14 जनवरी तक करें आवेदन

सीसीटीवी में कैद बदमाशों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुंह पर पर मास्क लगाकर, हथौड़े से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे और सायरन को तोड़ते हुए देखा गया। इन बदमाशों की यही हरकत उस समय भारी पड़ गई जब इन्हाेंने हथाैड़े से सायरन पर वार किया। सायरन टूटकर नीचे गिर गया लेकिन वह बजने लगा जिससे घबरा कर बदमाश भाग खड़े हुए। ये घटना सेक्टर-15 डी ब्लॉक स्थित करूर वैश्य बैंक के एटीएम में हुई।

यह भी पढ़ें: 4 घंटे में 2 सीरियल वारदात: दो पेट्रोल पंप कर्मियों से 10 लाख की लूट, कोतवाली प्रभारी सस्पेंड

शुक्रवार बैंक मैनेजमेंट को इसकी सूचना मिली तो एटीएम बूथ में लगा कैमरे की फुटेज देखी गई। फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी युवक रात 1:21 बजे बूथ के अंदर घुसा था। उसने बूथ के अंदर चारों तरफ देखा और हथौड़े से कैमरा तोड़कर व सायरन लेकर फरार हो गया। नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एटीएम बूथ में तोड़फोड़ होने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है