
नोएडा. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवार्इ कर रही है। नोएडा पुलिस ने माहौल खराब करने के लिए अफवाह फैलाने के आरोप में नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमित जानी व हेमंत चौधरी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस नजर गड़ाए हुए है। एसएसपी वैभव कृष्ण के आदेश पर एेसे लोगों पर कार्रवार्इ की जा रही है। इसी कड़ी में एसएसपी ने नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर अफवाह फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि अमित जानी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। वहीं हेमंत चौधरी पर डायल 100 को काॅल कर अफवाह फैलाने का आरोप है। इस संबंध एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाना उनकी प्राथमिकता है। अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वाले लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
Published on:
09 Nov 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
