11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने इस वजह से मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को जमकर लताड़ा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को मेरठ में समाप्‍त हो गई

2 min read
Google source verification
Amit Shah

भाजपा अध्‍यक्ष ने इस वजह से मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को जमकर लताड़ा

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को मेरठ में समाप्‍त हो गई। इसमें भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं की क्‍लास भी ली। इस दौरान उन्‍हें 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जीत के मंत्र भी दिए गए। बताया जा रहा है क‍ि बैठक में अमित श्‍ााह ने भाजपाइयों को खास हिदायत भी दी।

यह भी पढ़ें:अमित शाह ने सांसदों को दी यह दो टूक चेतावनी, इसके बाद मच गर्इ खलबली

ट्रांसफर-पोस्टिंग का मुद्दा भी उठाया

सूत्राें के अनुसार, बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों समेत पदाधिकारियों को लताड़ भी लगाई। इस दौरान उन्‍होंने ट्रांसफर पोस्टिंग का मुद्दा भी उठाया। उन्‍होंने कहा कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नहीं बल्कि संगठन का काम करें। मंत्री और विधायक भी जनता की सेवा करें। बैठक के दौरान उन्‍होंने जब पूछा कि जिनकी ट्रांसफर पोस्टिंग आप कराते हैं, क्या वे आपको चुनाव जितवाएंगे? तो इस पर सभी ने चुप्‍पी साध ली। उन्‍होंने यह भी कहा कि जिनके पास बहुत शिकायतें हैं। वे सबसे पहले शिकायत महानगर, जिला ईकाई, क्षेत्र में, प्रदेश संगठन में, मंत्री से या मुख्यमंत्री से करें।

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी नहीं, भाजपा के इस दिग्गज नेता ने ली 2019 लोकसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी

जनता के काम करने का कहा

उन्‍होंने कहा कि आप लोग किसी अधिकारी की ट्रांसफर और पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ें। उनको अपना काम करने दें। शाह ने कहा कि आप और हम तो भाजपा के एक कार्यकर्ता थे। हम कभी ट्रांसफर-पोस्टिंग में नहीं पड़े। अमित शाह ने कहा कि वह भाजपा सांसदों और विधायकों से आग्रह करते हैं कि वे कार्यकर्ताओं के बताए काम को प्राथमिकता दें। जनता के काम को प्रमुखता के साथ करें।

यह भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अमित शाह ने तैयार की ये 10 रणनीति, विरोधियों के उड़ जाएंगे होश

कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का प्रयास

बैठक में उन्‍होंने कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार से काफी अपेक्षा होती है कि उनके काम प्राथमिकता पर हो, लेकिन इतना उतावलापन ठीक नहीं होता। सबके सहयोग से भाजपा को प्रदेश में काफी आगे जाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने गुजरात, राजस्थान और मप्र का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि इन राज्यों में आज भाजपा कार्यकर्ता किसी के मोहताज नहीं है। उनको अपने काम के लिए किसी को फोन करने की जरूरत नहीं है। उप्र में सरकार अभी आई है एक साल हुआ है। धैर्य रखें।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में ग्रे जैकेट पहनकर पहुंचे ‘ये’ तो देखने के लिए लोगों का लग गया हुजूम