
भाजपा अध्यक्ष ने इस वजह से मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को जमकर लताड़ा
नोएडा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को मेरठ में समाप्त हो गई। इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं की क्लास भी ली। इस दौरान उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जीत के मंत्र भी दिए गए। बताया जा रहा है कि बैठक में अमित श्ााह ने भाजपाइयों को खास हिदायत भी दी।
ट्रांसफर-पोस्टिंग का मुद्दा भी उठाया
सूत्राें के अनुसार, बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों समेत पदाधिकारियों को लताड़ भी लगाई। इस दौरान उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नहीं बल्कि संगठन का काम करें। मंत्री और विधायक भी जनता की सेवा करें। बैठक के दौरान उन्होंने जब पूछा कि जिनकी ट्रांसफर पोस्टिंग आप कराते हैं, क्या वे आपको चुनाव जितवाएंगे? तो इस पर सभी ने चुप्पी साध ली। उन्होंने यह भी कहा कि जिनके पास बहुत शिकायतें हैं। वे सबसे पहले शिकायत महानगर, जिला ईकाई, क्षेत्र में, प्रदेश संगठन में, मंत्री से या मुख्यमंत्री से करें।
जनता के काम करने का कहा
उन्होंने कहा कि आप लोग किसी अधिकारी की ट्रांसफर और पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ें। उनको अपना काम करने दें। शाह ने कहा कि आप और हम तो भाजपा के एक कार्यकर्ता थे। हम कभी ट्रांसफर-पोस्टिंग में नहीं पड़े। अमित शाह ने कहा कि वह भाजपा सांसदों और विधायकों से आग्रह करते हैं कि वे कार्यकर्ताओं के बताए काम को प्राथमिकता दें। जनता के काम को प्रमुखता के साथ करें।
कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का प्रयास
बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार से काफी अपेक्षा होती है कि उनके काम प्राथमिकता पर हो, लेकिन इतना उतावलापन ठीक नहीं होता। सबके सहयोग से भाजपा को प्रदेश में काफी आगे जाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने गुजरात, राजस्थान और मप्र का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि इन राज्यों में आज भाजपा कार्यकर्ता किसी के मोहताज नहीं है। उनको अपने काम के लिए किसी को फोन करने की जरूरत नहीं है। उप्र में सरकार अभी आई है एक साल हुआ है। धैर्य रखें।
Published on:
13 Aug 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
