
अरविंद केजरीवाल की जीत सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए खतरे की घंटी, गुजरात मॉडल फेल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. Black Marketing of Remdesivir मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आदेश पर कोरोना महामारी के दौर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले युवक के खिलाफ एनएसए (NSA) की कार्रवाई की गई है। बता दें कि नोएडा पुलिस ने आरोपी युवक को 21 अप्रैल को रेमडेसिवीर 96 वायल के साथ गिरफ्तार किया था। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है। रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में एनएसए की कार्रवाई का यह उत्तर प्रदेश का पहला मामला है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच अप्रैल में कोरोना के मरीज बढ़ने के बाद रेमडेसिवीर इंजेक्शन की किल्लत हो गई थी। कुछ लोगों ने बड़ी संख्या में मार्केट से अवैध तरीके से रेमडेसिवीर के वायल खरीद लिए थे, जिन्हें निर्धारित दरों से कई गुना ऊपर बेचा जा रहा था। इसके साथ ही नकली इंजेक्शन भी बेचे गए। रेमडेसिवीर की कालाबाजारी रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उसी बीच 21 अप्रैल को सेक्टर-20 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने नोएडा निवासी रचित घई को 96 रेमडेसिवीर वायल के साथ गिरफ्तार किया था, जो ऊंची दरों पर लोगों को वायल बेच रहा था। उस दौरान पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 275, 276, 420, महामारी एक्ट और मेडिसिन एक्ट 96 के तहत केस दर्ज किया था।
पुलिस ने जब रचित घई से बरामद सभी इंजेक्शन वायल को जांच के लिए लैब में भेजा तो पता चला कि 96 में से 3 वायल ही रेमडेसिवीर की हैं। जबकि अन्य 93 वायल नकली हैं। नकली वायल की बाजार में कीमत 5 लाख रुपए बताई गई थी। फिलहाल जानबूझकर लोगों की जान को खतरे में डालने वाला रचित घई जमानत का प्रयास कर रहा था। इसी बीच डीएम सुहास एल ने उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के निर्देश दे दिए। जिसके बाद पुलिस ने रचित के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है। अब उसका अपराध गैर जमानती की श्रेणी में आ गया है।
Published on:
04 Jun 2021 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
