27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मायावती के इस करीबी नेता के खिलाफ अलग-अलग राज्यों से आकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बसपा नेता के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन मायावती ने बनाया था नोएडा प्रभारी निवेशकों के लाखों रुपये नहीं कर रही वापस  

2 min read
Google source verification
sanjay bhati

मायावती के इस करीबी नेता के खिलाफ अलग-अलग राज्यों से आकर लोगों ने किया प्रदर्शन

नोएडा। अपने जीवन की सारी जमा-पूंजी को बाइक बोट कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों ने सूरजपुर पुलिस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बाइक बोट कंपनी व उसके मालिक बसपा के नेता संजय भाटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निवेशकों ने पुलिस अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर संजय भाटी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की या निवेशकों के पैसे वापस लौटाए जाने की मांग की।

ये भी पढ़ें : प्रियंका गांधी को दूधेश्वरनाथ मंदिर जाने की नहीं मिली इजाजत, अब रूट में भी किया गया परिवर्तन!

देश के अलग-अलग राज्यों दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य स्थानों से सूरजपुर पुलिस मुख्यालय पर हाथ में प्ले कार्ड लेकर पहुंचे निवेशक नारेबाजी कर बाइक बोट कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है की इन लोगों को बाइक बोट कंपनी ने झांसा देकर उनके जीवन की सारी जमा-पूंजी को बाइक बोट कंपनी में निवेश करा लिया और अब पैसे वापस नहीं कर रहे हैं। बाइक बोट कंपनी के एक निवेशक सुनील मीणा निवासी जगतपुर, जयपुर राजस्थान से आकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने अक्टूबर 2018 के पहले सप्ताह में बाइक बोट कंपनी में पांच लाख का निवेश किया था। यह राशी चेक द्वारा दी गई थी उसके बाद सुनील मीणा ने नवंबर 2018 में 34 लाख की नगदी कंपनी में दुबारा निवेश कर दिया। निवेश करने के बाद प्रति माह बताई धनराशि समय से वापस नहीं लौटाई गई है।


बाइक बोट नाम की पोंजी स्कीम में लगभग 7 लाख लोगों का लगभग 4200 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। कंपनी ने लगभग चार महीने से लोगों का पैसा रिटर्न नहीं किया जिसके चलते निवेशक परेशान हैं। निवेशक का आरोप है कि अपने आप को बचाने के लिए उसी दौरान संजय भाटी ने बसपा ज्वाइन किया और गौतम बुद्ध नगर के लोकसभा सीट के प्रभारी बन गए। संजय भाटी ने यह सिर्फ राजनीतिक संरक्षण पाने की एक कोशिश की लेकिन वहे अपनी नीति में कामयाब नहीं हो सके जिसके चलते उनका टिकट कट गया। आपको बता दें लोकसभा चुनाव के लिए मायावती ने संजय भाटी को नोएडा से प्रभारी बनाया था लेकिन बाद में इस फर्जीवाड़ा के सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमों ने उनका टिकट काट कर सतवीर नागर को उम्मीदवार बना दिया।

ये भी पढ़ें : VIDEO: प्रसपा उम्मीदवार का आज़म खान और जयाप्रदा पर बड़ा बयान, बताया किसकी होगी जीत

बाइक बोट कंपनी का फर्जीवाड़ा लगातार प्रकाश में आ रहा है। कंपनी के खिलाफ जब से मामला दर्ज हुआ है निवेशकों का विरोध व प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को जैसे-जैसे फर्जीवाड़े की जानकारी हो रही है निवेशक सामने आने लगे हैं। करार के तहत पैसा नहीं मिलने पर देश के विभिन्न हिस्सों के निवेशक एसएसपी कार्यालय पहुंचे। बाइक बोट कंपनी में किसी ने चालीस तो किसी ने बीस से तीस लाख रुपए तक निवेश किया था। लोगों का कहना है कि शुरू के कुछ माह ही पैसा आया बाद में बंद हो गया। पिछले लंबे समय से कंपनी के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। आरोप लगाया कि बसपा नेता संजय भाटी ने निवेशकों का पैसा चुनाव में लगा दिया। इसी कारण कंपनी प्रबंधन चुनाव के बाद पैसे देने की बात कर रहे हैं। निवेशकों ने पैसा वापस नहीं मिलने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें : प्रियंका गांधी के रोड शो से पहले BSP के इस दिग्गज नेता पर जानलेवा हमला, डम्फर से कुचलने की कोशिश, देखें वीडियो