
नोएडा. यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जीरो प्वाइंट के करीब एक तेज रफ्तार इनोवा कार आगे चल रही बस में जा धंसी। टक्कर होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
दरअसल, यह भीषण हादसा शनिवार सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो प्वाइंट से डेढ़ किलोमीटर पहले एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ है। बताया जा रहा है कि आगरा की ओर से नोएडा की तरफ आ रही एक तेज रफ़तार इनोवा कार आगे चल रही रोडवेज बस में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर बीटा-2 पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से इनोवा कार में सवार घायल और मृतकों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस हादसे में इनोवा कार सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सबसे पहले घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, इनोवा कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इस हादसे में जहां रोडवेज बस का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं इनोवा कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई है।
Published on:
28 Nov 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
