3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! कहीं सस्ता लैपटॉप लेने के चक्कर में आपके साथ भी न हो जाए ठगी

नोएडा में सस्ते लैपटॉप दिलाने के नाम पर युवक से साढ़े 4 लाख रुपए ठगे

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jan 05, 2018

Noida

नोएडा. अगर आप भी सस्ते प्रोडक्ट लेने के लिए ऑफर ढूंढते रहते हैं और लोगों के कहने में आ जाते हैं तो जरा सतर्क हो जाएं, क्योंकि हो सकता है कि आपके साथ कोई ठगी कर ले। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-63 में सामने आया है। जहां सस्ते लैपटॉप दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब साढ़े 4 लाख रुपये की ठगी हो गई। इसके बाद पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने सस्ते लैपटॉप दिलाने के नाम पर उससे 2 लाख रुपए चेक के माध्यम से और बाकी पैसा कैश लिया था। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ बुधवार को कोतवाली फेज-3 पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद न्याय खंड इंदिरापुरम निवासी अभिषेक राय कई कंपनियों का कॉल सेंटर चलाते हैं। उनका गुड़गांव में अपना ऑफिस है। उन्हें ऑफिस के लिए कुछ लैपटॉप चाहिए थे। इसके चलते उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से नितेश कुमार नामक व्यक्ति से संपर्क किया। इसके बाद आरोपी ने उन्‍हें 23 दिसम्बर 2017 को सेक्टर-63 ए ब्लॉक स्थित एक ऑफिस में बुलाया। इस दौरान 6 दर्जन से ज्यादा लैपटॉप सस्ते में दिलाने का झांसा देकर नितेश ने अभिषेक से ढाई लाख रुपए ले लिए।

वहीं 26 दिसम्बर को नितेश ने उन्हें 3 लैपटॉप उपलब्ध कराकर बाकी 2 लाख रुपए भी ले लिए। अभिषेक का आरोप है कि इसके बाद से नितेश का कुछ पता नहीं चल रहा है। आरोपी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। कोतवाली फेज-3 पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसे तलाश रही है। थाना फेज-3 पुलिस ने बताया कि पीड़ित को सस्ते लैपटॉप दिलाने के नाम पर उससे करीब 4.5 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।