11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल इस समय कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी करेंगे फोन, जानिए क्‍यों

अब कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी खुद जिलाध्‍यक्षों को फोन करेंगे और उनसे कुछ मसलों पर राय लेंगे

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi

कल इस समय कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी करेंगे फोन, जानिए क्‍यों

नोएडा। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस भी इसको लेकर रणनीति पर काम कर रही है। इसके तहत अब कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी खुद जिलाध्‍यक्षों को फोन करेंगे और उनसे कुछ मसलों पर राय लेंगे। इसके जरिए वह बूथ लेवल तक पहुंचने की कोशिश भी करेंगे। बताया जा रहा है क‍ि इस बारे में कई जिलाध्‍यक्षों के पास मैसेज आया है।

यह भी पढ़ें:Big News: बसपा सुप्रीमाे मायावती का बड़ा खुलासा, इसलिए गठबंधन के साथ नहीं अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

राहुल गांधी करेंगे फोन

अभी तक महागठबंधन की आेर देख रहीं पार्टियाें की राह अब अलग-अलग दिख रही हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने अब कांग्रेस काे आंख दिखाी शुरू कर दी हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी कांग्रेस से किनारा करते दिख रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी अब खुद जिाध्‍यक्षों को फोन करके गठबंधन पर राय लेंगे।

यह भी पढ़ें: Big Breaking: जानिये, क्यों भाजपा के कद्दावर विधायक ने ही कहा- भाजपा की सरकार बनना मुश्किल

जिलाध्‍यक्षों के पास आया मैसेज

इसके लिए जिलाध्यक्षों के पास पार्टी की तरफ से मैसेज भेजे गए हैं। उसमें कहा गया है कि गुरुवार को 11 बजे मोबाइल को व्‍यस्‍त न रखें। इसके अलावा किसरी ऐसी जगह न जाएं, जहां कनेक्टिविटी न हो। बुलंदशहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी का कहना है कि इस तरह का मैसेज वेस्‍ट यूपी के कई जिलाध्‍यक्षों के पास आया है। इसके तहत पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में जिलाध्‍यक्षों को गुरुवार यानी 11 अक्‍टूबर को 11 बजे का वक्‍त दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा के ये नेता अचानक सपा में हुए शामिल, देखें पूरी लिस्ट

युवाओं को जिम्‍मेदारी देने पर जोर

बताया जा रहा है क‍ि इसके जरिए राहुल गांधी अपने जिलाध्‍यक्षों की थाह भी लेंगे। इसके अलावा पार्टी का जोर युवाओं को जिम्‍मेदारी देने पर है। इसके तहत कई बदलाव भी हो सकते हैं। यह भी माना जा रहा है क‍ि राहुल का यह फोन बदलाव का संकेत भी हो सकता है। बताया जा रहा है क‍ि दशहरे के बाद जिला स्तर पर बदलाव दिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कैराना के दिवंगत भाजपा सांसद हुकुम सिंह का इलाके में था इतना रसूख, वीडियो देखकर मान जाएंगे आप