
Corona in UP: देश की राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर में आने वाले जिलों गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। नोएडा में 7 महीने बाद बीते 24 घंटे में एक दिन में मिलने वाले केसों की संख्या 135 रही। इससे पहले 26 जुलाई को 150 मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में केवल 8 लोग कोरोना से ठीक हुए। जिले में सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 466 पर पहुंच गई है। तो वहीं गाजियाबाद में बीते 24 में 130 नए संक्रमित मिलें। तो पिछले 24 घंटे में मेरठ में 49 कोरोना संक्रमित पाए गए।
गौतमबुद्धनगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में नए साल के तीन दिन में 1 जनवरी- 61, 2 जनवरी-131,3 जनवरी-135 यानी 327 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जिले में 11 जून 2021 को 28 से अधिक रोगी सामने आए थे। इसके बाद से संक्रमण दर काफी धीमा हो गया था और एक-दो ही मामले मिल रहे थे, लेकिन दिसंबर में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। जिले में विदेश से लौटने वालों की संख्या बढ़ रही है। अब तक विदेश से लौटने वालों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है। इनमें 2,300 से अधिक हाई रिस्क जोन यानि अत्यधिक जोखिम वाले देशों से आने वाले हैं। इनमें से 80 फीसदी को ट्रैक किया जा चुका है। अब तक 700 से अधिक के सैंपल जांच के लिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में 130, नोएडा में 135, लखनऊ में 86, मेरठ में 49 और आगरा में 33 संक्रमित पाए गए हैं। एक जनवरी को गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85, गौतमबुद्धनगर में 61, लखनऊ में 58, मेरठ में 48 थी।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से किसी की भी मौत नहीं हुई है। अस्पताल में जाने वाले मरीजों की संख्या भी कम है। अब तक उत्तर प्रदेश में 16,87,930 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में अब तक कुल 17,13,107 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
Published on:
04 Jan 2022 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
