
165 Covid-19 patients Found in Gautambuddh Nagar UP
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 74,384 लोगों की कोरोना जांच (Corona Virus Test) की गई। इसमें से 887 लोग संक्रमित पाए गए। बड़ी बात ये है कि संक्रमितों में बच्चे भी हैं। करीब साढ़े पांच महीने बाद कोरोना के इतने अधिक मामले सामने आए हैं। बीते 16 फरवरी 2022 को इससे अधिक 923 मरीज मिले थे। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण नए मिले मरीजों के मुकाबले कम 464 रोगी ही स्वस्थ हुए। ऐसे में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर चार हजार हो गई है। नोएडा में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 74,384 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 887 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,98,97,963 सैम्पल की जांच की गयी हैं। वहीं, नोएडा में 22 बच्चों सहित 235 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की गई है कि वह कोविड से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं।
नोएडा में 11.78 फीसदी पहुंच गई संक्रमण दर
जिले में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 22 बच्चों सहित 235 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। छह माह बाद सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 815 पहुंच गई है। वहीं, अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। जिले में लगभग दो हजार जांच रोजाना की जा रही हैं। जांच में लगभग हर आठवां मरीज संक्रमित पाया गया। संक्रमण दर 11.75 तक पहुंच गई है।
Published on:
06 Aug 2022 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
