27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Virus का नया रूप Different इसके साथ जीना सीखना पड़ेगा: डॉ. वीसी वैष्णव

Corona virus पहले भी था लेकिन इस बार इसने अलग रूप अपनाया है। इसके नए रूप के बारे में किसी काे भी अधिक जानकारी नहीं है। यही कारण है कि अभी तक इसका टीका विकसित नहीं हाे सका है।

2 min read
Google source verification
37 people found of corona positive in morena

बड़ी खबर : जिले में आज 37 कोरोना पॉजिटिव मिले,एरिया सील

नाेएडा। वैश्विक महामारी के रूप में दुनिया में कहर बरपा रहा (COVID-19 virus ) कोरोना वायरस पहले से विभिन्न रूप से मौजूद था लेकिन इस बार वायरस ने जाे रूप लिया है वह थोड़ा डिफरेंट है। यही कारण है कि इसका ताेड़ अभी तक हमारे पास नहीं है। यानी साफ है कि जब तक इसका टीका विकसित नहीं हो जाता तब तक हमे इसके साथ में ही जीना सीखना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Corona के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग काे सता रही संचारी रोगों की चिंता, गाइडलाइन जारी

यह बात एमबीबीएस ( एमडी इंटरनल मेडिसीन) डॉक्टर गिरीश चन्द्र बैष्णव ने कही। वायरस का बढ़ता खतरा और इसके बचाव विषय पर आधारित वार्ता के दाैरान उन्हाेंने कहा कि, अब जाे वायरस है वह पुराने वाले वायरस का बदला हुआ रूप है। इसका सबसे बड़ा लक्षण यह है कि यह बहुत तेजी से फैलता है। पहले जो हाई फीवर होते थे, सिम्टम्स बिल्कुल उन्हीं जैसे हैं अभी कुछ नए सिम्टम्स आए हैं जिनमें सूंघने की क्षमता बंद हाे जाती है। मलेरिया जैसे ठंड लगकर बुखार आता है। हमे इस बात काे समझना हाेगा कि अभी तक इसकी काेई दवाई नहीं है इसलिए बचाव ही दवा है।

यह भी पढ़ें: Corona के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग काे संचारी रोगों की चिंता, गाइडलाइन जारी

उन्हाेंने बताया कि, वायरस के बारे में बड़े-बड़े साइंटिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट रिसर्च कर रहे हैं। अभी तक इसके दो रूप 2002 और 2012 में सामने आ चुके हैं। उस समय वायरस पर तीन से चार महीने में काबू पा लिया गया था । इस बार कोविड-19 का ताेड़ आठ महीने बाद भी नहीं है। इसका कारण यह है कि यह वायरस थोड़ा डिफरेंट है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी किसी काे नहीं है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर सांसद की रिपाेर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, बेटा और भतीजा भी वायरस की चपेट में

ऐसे में साफ है कि जब तक इसका टीका नहीं खाेज लिया जाता तब तक हमे इसके साथ ही जीना सीखना पड़ेगा। वारयस से बचने के लिए आदतों में सुधार करना हाेगा। मास्क पहनना, हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना यही इससे बचाव के तरीके हैं। जब तक इसकी दवाई की खोज नहीं हाे जाती तब तक वायरस से बचना ही बचाव है।