
दिल्ली से आने वालों को पैदल यात्रा के बाद मिलेगा एक्वा मेट्रो का सफर
नोएडा। योगी सरकार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दिवाली का गिफ्ट देने जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए अक्टूबर माह में नोएडा ग्रेटर-नोएडा रूट पर एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Metro) का उद्घाटन कर दिया जाएगा। वहीं इस मेट्रो में टिकटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी व्यवस्था अन्य मेट्रो से अलग होगी। हालांकि दिल्ली से सफर करने वाले यात्रियों को एक्वा मेट्रो में समस्या का सामना भी करना पड़ा सकता।
दरअसल, यात्री दिल्ली मेट्रो में इस्तेमाल होने वाले कार्ड से Aqua line metro में सफर नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही एक्वा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन मेट्रो (dmrc) के स्टेशनों को अभी तक भी किसी तरह से कनेक्ट नहीं किया है औरर न ही कोई इंटरचेंज दिया है। ऐसे में ब्लू लाइन में सफर कर एक्वा लाइन में जाने वाले यात्रियों को कुछ दूरी के लिए पैदल ही चलना पड़ेगा। वहीं अधिकारियों का कहना है कि एक्वा लाइन के लिए उनकी योजना वन सिटी-वन कार्ड की है।
एक्वा लाइन का मैनेजमेंट देखने वाले एनएमआरसी (nmrc) के सूत्रों की मानें तो ब्लू लाइन मेट्रो के साथ एक्वा लाइन मेट्रो की इंटरचेंज की व्यवस्था सही नहीं रहती। इसके साथ ही एनसीआर में सबसे लंबी मेट्रो लाइन (29.7 किमी) एक्वा लाइन के लिए जारी होने वाले टिकट और कार्ड दिल्ली की ब्लू लाइन मेट्रो में मान्य नहीं होंगे। जिसके चलते दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को मेट्रो तो बदलनी ही होगी। इसके साथ ही दोनों मेट्रो के लिए टिकट भी अलग-अलग लेने होंगे।
एनएमआरी के मेनेजमेंट डायरेक्टर पी.डी उपाध्याय ने बताया कि मह वन सिटी, वन कार्ड के कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं। इसके तहत एक्वा लाइन मेट्रो के लिए जो कार्ड जारी होंगे उनका इस्तेमाल टैक्सी, बस और मॉल तक में भी किया जा सकेगा। देश में अभी नागपुर और कोच्चि मेट्रो में ही इस तरह की व्यवस्था लागू है।
Published on:
28 Aug 2018 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
