
नोएडा. हाईटेक सिटी नोएडा में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। जहां एक सोसायटी में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने अपने पालतू कुत्ते को इतना पीटा की उस बेजुबान को 104 डिग्री बुखार हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए कुत्ते को एनजीओ टीम को सौंप दिया है। एनजीओ ने बताया कि कुत्ता काफी दहशत में था। वह डॉक्टर से बेहद डरता था, जिस वजह से बीमार हो गया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
दरअसल, यह मामला नोएडा के सेक्टर-93 स्थित एक साेसायटी का है। जहां रहने वाली एक डॉक्टर पर अपने पालतू कुत्ते को पीटने का आरोप लगा था। पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फेज-2 थाना पुलिस ने कुत्ते का रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि कुत्ते को 104 डिग्री बुखार था। बताया जा रहा है कि सबसे पहले सेक्टर-93ए की रहने वाली नेहा वर्मा ने 26 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी थी कि एक महिला डॉक्टर अपने पालतू कुत्ते पर बेहद अत्याचार करती है।
पुलिस ने कई बार महिला डॉक्टर का चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वहीं गुरुवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुत्ते को रेस्क्यू कर एक एनजीओ को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि फिलहाल यह कुत्ता पशु संरक्षण के लिए कार्य करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के पास है। अब एनजीओ ही कुत्ते के इलाज के साथ उसकी जिम्मेदारी निभाएगा। एनजीओ का कहना है कि कुत्ता अपने मालिक के अत्याचार से दहशत में है।
Published on:
16 May 2020 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
