
केंद्र सरकार ने पेश किया बजट, हजारों किसान निकल पड़े पीएम मोदी से मिलने, सीमा पर पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो
नोएडा। केंद्र सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश कर दिया है। जहां एक तरफ इस बजट को लोग 2019 लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी बजट मान रहे हैं तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि इससे मध्यम वर्ग के लोगों को काफी फायदा होगा। इस सबके बीच गौतमबुद्धनगर जिले के किसानों द्वारा दिल्ली संसद कूच करने की सूचना से नोएडा एंव दिल्ली पुलिस के हाथ पांव फूल गए। जिसके चलते डीएनडी और ग्रेटर नोएडा परी चौक पर पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस ने डीएनडी पर नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जहां किसानों को दिल्ली में एंट्री न मिलने पर उन्होंने वहीं धरना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : budget 2019: बोले किसान सिर्फ दो हेक्टेयर नहीं सबको मिलना चाहिए लाभ,देखें वीडियो
वहीं जेवर व अन्य गांवों से किसान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों में भरकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। किसानों का दावा है कि हजारों की संख्या में वह अपनी समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है भारी संख्या में किसान मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में एकजुट होकर दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि आयकर विभाग द्वारा सैकड़ों किसानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उनकी जमीनों को बिल्डरों को दे दिया गया है। उन्हें बिल्डरों की धोखाधड़ी से बचाया जाए व नोटिसों को वापस किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर वह सभी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जा रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की थी एडवायजरी
बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवायजरी जारी की जिसमें कहा गया कि किसान नेता मनवीर तेवतिया व किसानों द्वारा डीएनडी टोल के रास्ते दिल्ली जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त धरना प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए डीएनडी टोल के रास्ते नोएडा से दिल्ली जाने वाला मार्ग बाधित हो सकता है व आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जा सकता है। अतः जनसामान्य से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों, मयूर विहार चिल्ला मार्ग व कालिंदी कुंज मार्ग का प्रयोग करते हुए दिल्ली जा सकते हैं।
Published on:
01 Feb 2019 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
