
नोएडा. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। मंगलवार को आगरा बॉर्डर पर शुरू हुआ सियासी संग्राम आज नाेएडा तक आ पहुंचा है। बता दें कि बीती रात कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक समेज दर्जनों कांग्रेसी 100 बसें लेकर महामाया फ्लाई ओवर के नीचे इक्ट्ठे हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का हवाला देते हुए रोक दिया। इस मामले में पुलिस ने पंकज मलिक व चार नामजद समेत करीब 50 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
नोएडा पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक समेत करीब 50 नेताओं केे खिलाफ सेक्टर-39 के थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि वह देर रात तक भी बसों के पास ही खड़े रहे और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते नजर आए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बसों के दस्तावेजों की जांच में पाया गया है कि दो बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट समाप्त हो चुका है, जिन्हें सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य बसों की भी जांच की जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जांच के बाद बसों को जाने की अनुमति दी जा सकती है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं।
Published on:
20 May 2020 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
