गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में शुरू होने जा रहे ड्रोन से जुड़े ये कोर्स, युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें क्या है प्लान
नोएडाPublished: Apr 16, 2022 11:10:44 am
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन ड्रोन टेक्नोलॉजी के तहत शुरुआती चरण में तीन तरह के कोर्स ड्रोन डिजाइनिंग एंड मेन्युफैक्चरिंग, ड्रोन टेक्नीशियन और ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये कोर्स दो से छह माह की अवधि के होंगे। विश्वविद्यालय इन स्पेशल कोर्स के लिए बेहद कम फीस लेगा।
योगी सरकार की ओर से अब ड्रोन तकनीक के जरिए विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नई राहें खुलने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में इस माह के अंत तक सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन ड्रोन टेक्नोलॉजी का कोर्स शुरू किया जा रहा है। जीबीयू ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डिवीजन कारपोरेशन के स्किल सेट काउंसिल से इंस्ट्रूमेंट्स ऑटोमेशन सर्विलांस कम्युनिकेशन के लिए एक कांट्रेक्ट साइन किया है। इसके साथ ही ट्रेनिंग देने वाली कंपनी ओमनी प्रेजेंट रोबोटेक से भी कांट्रेक्ट साइन कर लिया लिया गया है। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डेढ़ सौ छात्रों ने कोर्स करने की इच्छा जताते हुए रजिस्ट्रेशन भी कराया है।