
Inverter Battery Maintenance Tips : बिजली कट (Power Cut) की समस्या होना आम बात है। यही वजह है कि अब हर गांव और शहर के सभी घरों में इन्वर्टर बैटरी (Inverter Battery) का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई जारी रह सके। यूं तो बाजार में हर तरह के इन्वर्टर बैटरी मौजूद हैं, लेकिन उनकी देखभाल करने की भी जिम्मेदारी भी आपकी ही होती है। क्योंकि आप जितने अच्छे से अपने इन्वर्टन की बैटरी देखभाल करेंगे, वह उतने ही अधिक समय तक चलेगी। होता यह है कि कुछ लोग इन्वर्टर की बैटरी तो खरीद लेते हैं, लेकिन सही ढंग से देखभाल नहीं होने के कारण वह ज्यादा समय तक नही चल पाती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन्वर्टर की बैटरी का ख्याल कैसे रखें, ताकि बैटरी की लाइफ बढ़ (Increase Inverter Battery Life) जाए।
बाजार में इन्वर्टर बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि बैटरी खरीदने या गारंटी लेने से ही काम खत्म नहीं हो जाता है। अगर हम इन्वर्टर की बैटरी का अच्छे से ख्याल रखेंगे तो हम उसे गारंटी पीरियड से भी ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी को खराब होने से बचाने के लिए सबसे ज्यादा यह ध्यान रखना चाहिए कि उसमें पानी का लेवल कम न हो पाए। बैटरी में पानी का स्तर कम होने पर डिस्टिल वॉटर का इस्तेमाल करें। जो बैटरी के लाइफ को बरकरार रखने का कार्य करता है। यहां बता दें कि अगर आप बैटरी में सामान्य पानी डालेंगे तो वह जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि दो महीने बार वॉटर लेवल चेक करें और कम होने पर डिस्टिल वाटर जरूर डालें। डिस्टिल वाटर की 5 लीटर की बोतल बाजार में महज 20 से 30 रुपये में मिल जाती है।
अधिक चार्जिंग से खराब हो सकती है बैटरी
नोएडा के बैटरी मैन्युफैक्चरर रियासत मलिक ने बताया कि बैटरी को अत्यधिक चार्ज करने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि बैटरी में प्लेट्स होती हैं, जो अधिक चार्जिंग के कारण जल्दी खराब हो जाती हैं। इसलिए बैटरी जैसे ही फुल चार्ज हो जाए तो इन्वर्टर से चार्जिंग का स्विच बंद कर देना चाहिए। कई बार कम चार्ज होने पर भी बैटरी खराब हो जाती है। इसलिए चार्जिंग का विशेष ध्यान रखें। साथ ही बैटरी खरीदते समय बेचने वाले से डिटेल में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
इन वजह से भी खराब होती है बैटरी
रियासत मलिक कहते हैं कि यह जरूरी नहीं कि बैटरी डिस्टिल वाटर नहीं डालने या अधिक चार्ज करने से ही खराब होती है। वह बताते हैं कि ओवरलोड से भी बैटरी खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए घर के लाेड को चेक जरूर करेें। यदि घर में अधिक वाट के बल्ब आदि लगे हैं तो उन्हें कम वाट की एलईडी में तब्दील करें। अनावश्यक जल रही लाइट को बंद करने की आदत डालें। ध्यान रखें कि बैटरी कभी भी अधिक नमी वाले स्थान पर न रखी हो। इसके साथ ही बैटरी केे टर्मिनल को भी समय-समय पर गर्म पानी से साफ करते रहें।
Published on:
20 Feb 2022 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
