
Reduce electricity bill : मार्च के महीने में ही ही मई-जून जैसी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। ऐसे में घरों पंखे-कूलर के साथ एसी (Air conditioner) चलने शुरू हो गए हैं। लोग अपने-अपने एसी की मरम्मत के साथ एसी की ठंडी हवा का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। जाहिर सी बात है कि अगर आप घर में एसी चलाएंगे तो बिजली का बिल (Electricity bill ) भी सर्दी के मुकाबले दो से तीन गुना ही आएगा। अधिकतर देखा जाता है कि गर्मी अधिक होने पर हम एसी भी अधिक ही इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिजली की यूनिट भी बेतहाशा बढ़ जाती हैं और जब महीने के अंत में बिजली का बिल आता है तो हम उसे देखकर परेशान हो जाते हैं। ऐसा होना आम बात है। लेकिन, अगर हम कुछ सावधानी बरतेंगे तो 24 घंटे एसी चलाने पर भी बिजली के बिल में कटौती (How to reduce electricity bill) कर सकते हैं। आइये जानते हैं वह ट्रिक जिससे हम बिजली का बिल घटा सकते हैं।
अगर आप हर साल एसी चलाने पर बिजली के बढ़े हुए बिल की वजह से परेशान रहते हैं तो हमारी ट्रिक से आपका बिजली का बिल बहुत ज्यादा नहीं आएगा। इसलिए आप इसे अपनाकर कुछ हद तक बिजली का बिल कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एसी में कुछ सेटिंग्स करनी होगी। आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में। आप सबसे पहले अपने एसी के टेम्परेचर 24 डिग्री पर सेट कर दें। इससे आपके घर का टेम्परेचर ठीक रहेगा और बिजली बिल भी कम आएगा। एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आप 24 डिग्री पर एसी चलाते हैं तो आप प्रति वर्ष चार हजार से छह हजार रुपये तक की बचत आसानी से कर सकते हैं।
ब्लोअर की सफाई करना आवश्यक
विशेषज्ञों का कहना है कि पंखे और कूलर के ब्लेड की तरह एसी के ब्लोअर की सफाई करना भी बेहद आवश्यक है। क्योंकि जिस तरह पंखे और कूलर के ब्लेड पर जमा धूल-मिट्टी के कण जम जाते हैं। ठीक उसी तरह एसी के ब्लोअर पर भी धूल-मिट्टी जम जाती है। इसी वजह से हवा की रफ्तार कम हो जाती है। इससे बिजली की खपत के साथ बिजली बिल भी बढ़ जाता है। ये सिद्धांत सभी प्रकार के पंखों के साथ कूलर और एसी के ब्लोअर पर भी लागू होता है। इसलिए जब भी एसी की सर्विस कराएं तो ब्लोअर को भी साफ कराना न भूलें।
एसी को इस तरह करें सेट
अगर आप एसी को 24 डिग्री पर सेट करेंगे तो आपके रूम का टेम्परेचर 25 डिग्री रहेगा। इस तरह जब आपका रूम का टेम्परेचर 25 डिग्री होगा तो एसी का कंप्रेसर स्वत: ही बंद हो जाएगा। फिर जैसे ही टेम्परेचर इससे अधिक होगा तो कंप्रेसर फिर से ऑन होगा। इस पूरी प्रक्रिया के तहत बिजली की बचत होगी और आपका बिजली का बिल भी कम हो जाएगा। वहीं कई बार गर्मी अधिक होने के कारण रात भर एसी चलाना मजबूरी बन जाता है। अगर आपको भी ऐसा करना पड़ता है तो इससे आपका बिजली बिल अधिक आ सकता है। इससे बचने के लिए आप अपने एसी में टाइमर सेट कर दीजिये। यह अपने टाइम के हिसाब से बंद हो जाएगा। इससे आप बिजली बिल में अच्छी खासी बचत कर पाएंगे।
एसी के फिल्टर साफ करना जरूरी
गर्मी की शुरुआत में पुराने एसी की सर्विसिंग भी बेहद जरूरी है। इससे जहां आपके एसी की लाइफ बढ़ जाएगी। अगर आपके एसी के फिल्टर काफी पुराने हैं तो आप उन्हें बदलवाना कतई न भूलें। अगर हो सके तो खुद ही दो से तीन महीने में एसी के बाहरी फिल्टर खुद ही अच्छे से साफ करें। क्योंकि उनमें धूल-मिट्टी की परत जम जाती है। अगर आप नया एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 5 स्टार रेटिंग का ही एसी खरीदें इससे बिजली का बिल कम आता है।
Published on:
23 Mar 2022 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
