जनरल और ओबीसी कोटे के लोगों को 500 रुपये में से 400 रुपये वापस किए जाएंगे
नोएडा। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने फैसला किया है कि रेलवे में आवेदन करने वाले युवाओं को उनका परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए भी शर्त रखी गई है लेकिन इस फैसले से लाखों बेरोजगार युवाओं को फायदा होगा क्योंकि एक पोस्ट के लिए आवेदन करने में करीब 500 रुपये लग जाते हैं।
रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर ने भेजा पत्र
रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर एमके मीना ने पत्र जारी कर आदेश के पालन करने का निर्देश दिए हैं। मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने बताया कि बोर्ड की तरफ से आदेश मिल गए हैं। अब रेलवे भर्ती बोर्ड रेलवे में अप्लाई करने वाले शख्स से आॅनलाइन बैंक खाता नंबर भी मांग रहा है।
पूरा पैसा वापस नहीं होगा
मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार, बोर्ड ने रेलवे में अप्लाई करने वाले आवेदकों को परीक्षा फीस वापस करने का निर्णय लिया है। हालांकि, इसमें भी एक शर्त रखी गई है। साथ ही पूरा पैसा वापस नहीं किया जाएगा। बोर्ड से मिले आदेश के मुताबिक, जनरल और ओबीसी कोटे के लोगों को 500 रुपये में से 100 रुपये काट लिए जाएंगे। उन्हें 400 रुपये वापस किए जाएंगे। एससी/एसटी आवेदनकर्ताओं को इस मामले में काफी राहत दी गई है। उन्हें परीक्षा शुल्क के 250 रुपये पूरे वापस किए जाएंगे। ये रुपये उनके बैंक खातों में परीक्षा के बाद ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने वालों से उनका बैंक अकाउंट नंबर भी मांगा गया है।
परीक्षा फीस में बढ़ोतरी का हुआ था विरोध
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने अपने यहां परीक्षा शुल्क में बढ़ाेतरी कर दी है। इसका कई जगह विरोध भी हो चुका है। उनका कहना था कि इससे बेरोजगार युवकों पर बोझ पड़ेगा और वे इतना पैसा कहां से लाएंगे। इसी विरोध के कारण रेलवे को अपने नियमों में बदलाव करना पड़ा। इसके तहत अब रेलवे आवेदनकर्ताओं को परीक्षा शुल्क वापस करेगा। फीस उन्हीं लोगों की वापस की जाएगी, जो एग्जाम में बैठेंगे। जो परीक्षा में शामिल नहीं होगा, उसका शुल्क वापस नहीं होगा। रेलवे का कहना है कि यदि शुल्क जमा नहीं कराया जाता तो अभ्यर्थी काफी संख्या में आवेदन तो कर देते हैं लेकिन परीक्षा में नहीं बैठते हैं।