28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो के कॉरिडोर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बनेगा रूट

जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट तक पहुंचने की परिवहन व्यवस्था हर तरफ से सुविधाजनक बनाने की कोशिश में सरकार जुटी है। सरकार का प्रयास है कि जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए यात्रियों को जरा भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए पहले तो मेरठ से जेवर तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। अब दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर तक मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
jewar_airport.jpg

नोएडा. देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे जेवर एयरपोर्ट को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अडडे से जोड़ने के लिए मेट्रो चलाई जाएगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक नया कॉरिडोर बनेगा। पहले ग्रेटर नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो के कॉरिडोर को आपस में जोड़ने की योजना थी। जेवर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक के 72 किलोमीटर का कॉरिडोर शुरू होता है तो पहले दिन से रोजाना 17 हजार यात्री मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : गूगल गुरु बताएंगे सीबीएसई बोर्ड के शिक्षकों को छात्रों के मूल्याकन का तौर-तरीका

जेवर को आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली को मेट्रो से जोड़ने की योजना है। यीडा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से इसकी डीपीआर व फिजीबिलिटी रिपोर्ट बनवा रहा है। जेवर से ग्रेटर नोएडा तक डीपीआर और ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक फिजिबिलिटी रिपोर्ट बन रही है। डीएमआरसी ने प्रारंभिक रिपोर्ट यीडा को सौंप दी है।

रिपोर्ट बताती है कि यह कॉरिडोर बनना संभव है। पहले ग्रेटर नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो के कॉरिडोर को जेवर मेट्रो कॉरिडोर से जोड़ना था, लेकिन इससे काम नहीं चलेगा। प्रारंभिक रिपोर्ट में नया कॉरिडोर बनाने का विकल्प दिया गया है। डीएमआरसी जल्द इसकी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगा। ये कॉरिडोर दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बनेगा और फिर वहां से सीधे इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक के लिए मेट्रो पहले से ही बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : Aadhaar: घर पर रख रहे किराएदार, ड्राइवर, नौकर, माली का आधार कार्ड फर्जी तो नहीं, ऐसे करें चंद मिनटों में खुद वैरिफिकेशन