2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधियों की शरणस्थली पर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा पुलिस फोर्स की संयुक्त छापेमारी, 5 हिरासत में

नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान प्रहार-3 चलाया। इस अभियान के तहत गाजियाबाद स्थित खोड़ा कॉलोनी में तीन घंटे तक 26 ठिकानों पर छापेमारी की गई। 200 पुलिसकर्मियों ने विभिन्न अपराध में शामिल आरोपियों और हिस्ट्रीशीटर के घर जाकर जांच और पूछताछ की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक वांछित हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 06, 2021

joint-operation-by-noida-ghaziabad-and-delhi-police-in-khoda-colony.jpg

नोएडा. एनसीआर में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान प्रहार-3 चलाया। इस अभियान के तहत गाजियाबाद स्थित खोड़ा कॉलोनी में तीन घंटे तक 26 ठिकानों पर छापेमारी की गई। 200 पुलिसकर्मियों ने विभिन्न अपराध में शामिल आरोपियों और हिस्ट्रीशीटर के घर जाकर जांच और पूछताछ की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक वांछित हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। बता दें कि दो राज्य और दो जिले के बीच बसा खोड़ा आबादी के हिसाब से सघन इलाका है। यहां बगैर सत्यापन के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। आरोप लग रहा है कि इस क्षेत्र को बदमाशों ने ठिकाना बना रखा है।

एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन-1 रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के 200 पुलिसकर्मियों ने गाजियाबाद स्थित खोड़ा कॉलोनी में तैयार सूची के अनुसार 26 ठिकानों पर छापेमारी की और 5 लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत लिया। ये सभी अपराधी चेन स्नैचिंग, लूट जैसे अपराध करने वाले हैं। ये अपराधी ऑन रिकॉर्ड जेल जा चुके हैं। इनमें से कई लोग जमानत पर बाहर हैं। उनकी गतिविधियां क्या हैं, ये अपराध जगत में सक्रिय तो नहीं हैं, इसकी जांच के लिए पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया। अगर उनकी गतिविधियां संदिग्ध नहीं पाई जाती है तो उनको छोड़ दिया जाएगा, नहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बसपा छोड़ते ही हाजी यूनुस के काफिले पर 60 राउंड फायरिंग, एक समर्थक की मौत, चार की हालत नाजुक

बगैर सत्यापन के इलाके में रहते हैं लोग

रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यह अभियान चलाया गया। इससे पहले भी नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से दो अभियान चला चुकी हैं। दो राज्य और दो जिले के बीच बसा खोड़ा आबादी के हिसाब से सघन इलाका है। यहां बगैर सत्यापन के लोग रहते हैं। आरोप लग रहा है कि इस क्षेत्र को बदमाशों ने ठिकाना बना रखा है। इस कारण बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के पीछे इंटेलिजेंस को मजबूत बनाना भी मकसद है। पुलिस को यहां से सूचनाएं भी मिली हैं। ऑपरेशन प्रहार-3 करीब दस किलोमीटर की रेंज में चला। अभियान का नेतृत्व डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने किया। इसमें एडीसीपी रणविजय सिंह, एसीपी रजनीश वर्मा, अंकिता शर्मा, गाजियाबाद के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र, सीओ अभय मिश्रा, दिल्ली के गाजीपुर थाने के एसएचओ शामिल थे।

अपराध करने के बाद यहीं शरण लेते हैं बदमाश

बता दें कि गाजियाबाद स्थित खोड़ा कॉलोनी की सीमाएं गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली से मिलती हैं। इसी का फायदा उठाकर अक्सर अपराध करने के बाद बदमाश इस इलाके में शरण लेते हैं। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलता रहेगा। नोएडा के आसपास की कई ऐसी जगहों पर नजर है, जहां संदिग्ध लोग छिपने व रुकने का प्रयास करते हैं। यहां लगातार अभियान चलेगा।

यह भी पढ़ें- चंदौली में भिड़े पुलिस और सपाई, विधायक समेत 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज