17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टरों की लापरवाही: महिला ने अस्पताल की दहलीज पर दिया बच्ची को जन्म, उपचार न मिलने से मौत

Highlights: -नोएडा के जिला अस्पताल में नहीं मिला इलाज -एंबुलेंस नहीं मिलने पर अस्पताल के गेट पर ही दिया बच्ची को जन्म -सीएमएस ने मामले की जांच के दिए आदेश

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2020-06-05_14-37-43.jpg

नोएडा। लोग अस्पताल इसलिए जाते हैं कि वहां उन्हें इलाज मिलेगा, उनकी तकलीफें दूर होगी। लेकिन नोएडा सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही के कारण एक मां को जो तकलीफ झेलनी पड़ी, उसे वह ताउम्र नहीं भूल पाएगी। कारण, प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का इलाज करने की जगह जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसको ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया और वहां तक जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं दी। प्रसव पीड़ा से परेशान महिला ने अस्पताल की दहलीज पर ही बच्ची को जन्म दे दिया, लेकिन उचित उपचार ना मिलने से नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया। अब अधिकारी मामले कि जांच कि बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूट के बाद बुआ की बेटी को घर छोड़ने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, बच्ची गंंभीर

दरअसल, नोएडा सेक्टर-45 सदरपुर निवासी शैलेंद्र कुमार अपनी पत्नी को गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने उसने कहा कि वह हॉटस्पॉट से आए हैं इसलिए उन्हें ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) जाना होगा। डॉक्टरों ने इतना कहकर मरीज को रेफर कर दिया और एंबुलेंस भी नहीं दी गई। इस दौरान पत्नी की प्रसव पीड़ा बढ़ती गई और उपचार नहीं मिलने पर वह उसको लेकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान पत्नी की प्रसव पीड़ा बढ़ गई और उसने अस्पताल के बाहर मुख्य गेट पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया। वहीं समय पर इलाज नहीं मिलने पर कुछ देर में ही नवजात बच्ची की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: UP के इस शहर में भी हो सकेगी Covid-19 की जांच, सरकार ने दी टेस्टिंग मशीन

शैलेंद्र ने इस संबंध में अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नवजात को अस्पताल के बाहर जन्म देने के बाद भी डॉक्टरों ने पत्नी को अस्पताल में भर्ती नहीं किया और न ही नवजात का कोई उपचार दिया है। वहीं इस मामले में जिला अस्पताल कि सीएमएस वंदना शर्मा का कहना है कि अस्पताल के बाहर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसकी सूचना मिलते ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।