
नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-12 में गुरुवार को एक ज्वैलरी शोरूम में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला। वहीं लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी। जिसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, मामला सेक्टर 12 के पी ब्लॉक मार्केट का है। जहां करीब दोपहर एक बजे दो मोटरसाइकिल से आए तीन बदमाशों ने कमल ज्वैलर्स नाम के शोरूम में लूटपाट की। वहीं इसका विरोध करने पर शोरूम मालिक को गोली मारकर बदमाश लाखों का सोना लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात शोरूम के ठीक सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार, डीसीपी नोएडा संकल्प शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर-12 में कमल ज्वैलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश गुरुवार दोपहर कमल ज्वैलर्स पर पहुंचे और लूटपाट शुरू कर दी। वहीं दुकान मालिक ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। घायल अवस्था में ज्वैलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्यापारियों में रोष
उधर, दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद सेक्टर 12 के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। भारी संख्या में व्यपारियों ने एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्वैलर एसोसिएशन के महासचिव एसके जैन के नेतृत्व में सभी व्यापारी दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना है कि बदमाश आए दिन सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने में विफल है।
Updated on:
13 Feb 2020 04:40 pm
Published on:
13 Feb 2020 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
