6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Mustard Oil Rate Today (22nd June 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : औंधे मुंह गिरा सरसों का तेल, फटाफट चेक करें रेट

Mustard oil Rate Today (22nd June 2022) : देश की जनता महंगाई के दौर से परेशान है। माल भाड़े के चलते हर चीज के रेट लगाातार बढ़ रहे हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में फिलहाल सरसों के तेल में राहत है। आज एक बार फिर यूपी में सरसों के तेल के रेट घटे हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jun 22, 2022

mustard-oil-rate-today-in-uttar-pradesh-mustard-oil-price-today-in-up.jpg

Mustard Oil Rate Today (22nd June 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : औंधे मुंह गिरा सरसों का तेल।

Mustard oil Rate Today (22nd June 2022) : भारतीय बाजार में महंगाई के कारण हर कोई परेशान है। केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी हैं। इस कारण रसोई गैस से लेकर मसाले ओर सब्जियों में भी आग लगी हुई है। लोगों का बजट पूरी तरह खराब होता जा रहा है। महीने की शुरुआत में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम कर दी गई राहत भी नाकाफी साबित हुई है। हालांकि यूपी के तेल तिलहन बाजार में फिलहाल राहत है। उत्तर प्रदेश में आज सरसों का तेल 22 जून को 156 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि एक दिन पहले 21 मई को 159 रुपये प्रति लीटर था। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल के रेट अभी काफी कम हैं। इसलिए यह खरीदारी का उचित समय है।

Mustard oil Rate Today (22nd June 2022) : बढ़ी महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। केंद्र और राज्य सरकारें भी लोगों को कोई राहत नहीं दे पा रही हैं। वहीं ट्रांसपोर्टर्स के माल भाड़ा बढ़ाने की वजह से हर चीज महंगी होती जा रही है। इस कारण रसोई के सामान से लेकर हर एक वस्तु महंगी होती जा रही है। लोगों का पहले के मुकाबले अब घर का बजट काफी बढ़ चुका है। हालांकि यूपी के तेल तिलहन बाजार में फिलहाल राहत है। आज 22 जून को सरसों का तेल यूपी में महज 156 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि इससे पहले 21 जून को 159 रुपये प्रति लीटर था।

यह भी पढ़ें - सरसों का तेल हुआ बेहद सस्ता, फटाफट करें खरीदारी

यूपी के तेल तिलहन बाजार में आज 22 जून को सरसों का तेल सबसे अधिक अम्बेडकर नगर में 169 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि इससे पहले 20 और 21 जून को सरसों के तेल के सर्वाधिक गाजियाबाद में 165 रुपये प्रति लीटर था। उससे पहले लगातार पांच दिन सरसों का तेल कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर था। वहीं उससे पहले दो दिन हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह एक जून से 12 जून तक लगातार 12 दिन कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें - सरसों के तेल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, अभी भी निचले स्तर पर

उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में सबसे कम सरसों के तेल के भाव आज 22 जून को हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि सरसों के तेल के न्यूनतम रेट 20 और 21 जून को एटा में 142 रुपये प्रति लीटर थे। इससे पहले 17 से 19 जून तक सरसों का तेल हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह 16 जून को हाथरस में 142 रुपये, 15 जून को हाथरस में ही 143 रुपये, 13 और 14 जून को एटा में 141 रुपये, 12 जून को इटावा में 149 रुपये और 11 जून को हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर था।