14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिछली विधानसभा के इस सबसे अमीर विधायक ने भी छोड़ा मायावती का साथ

बसपा के पूर्व कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा

2 min read
Google source verification
nawab kazim ali

नोएडा। बसपा के पूर्व कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ गुुरुवार को कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इससे राजनीति के गलियारों में हलचल मच गई। बसपा से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा का गठन किया था, जो गुरुवार को कांग्रेस में विलय हो गया। माना जा रहा है क‍ि इससे बसपा सुप्रीमो मायावती को अगले लोकसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है। वहीं, नसीमुद्दीन के साथ ही बसपा के एक ऐसे नेता ने भी कांग्रेस ज्‍वाइन की है, जो 2012 विधानसभा चुनाव में चुने गए 403 विधायकों में सबसे ज्‍यादा अमीर थे। मतलब 16वीं विधानसभा के सबसे अमीर विधायक। वर्ष 2012 के चुनावों के आंकड़ों की बात करें तो उस समय उन्‍होंने अपनी संपत्ति 56.89 करोड़ बताई थी।

लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस में शामिल होने वालों में बसपा के पूर्व पांच मंत्री छह विधायक आैर दो एमएलसी भी

पिछला चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा

वैसे तो रामपुर की स्वार टांडा सीट पर कुछ ऐसा नहीं है, जो जानने योग्‍य हो, पर यहां से विधायक रह चुके नवाब काजिम अली जरूर करोड़पति हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से आजम खान के बेटे आजम अब्‍दुल्‍ला भी मैदान में थे, जिनके हाथों काजिम अली को शिकस्‍त खानी पड़ी थी। नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले नवाब काजिम अली ने बसपा के टिकट पर 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था।

मायावती मेरठ के जिन बसपाइयों पर करती थी नाज, अब वे कांग्रेस में नसीमुद्दीन के साथ

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कांग्रेस में शामिल हुए बसपा के ये पूर्व विधायक

चार बार रह चुके हैं विधायक

नवाब काजिम अली खान ने 2012 में स्वार से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल करके 16वीं विधानसभा के सबसे अमीर विधायक बने थे। मो. काजिम अली खान का असली नाम नवाब सयैद मो. शरीफ अली खान बहादुर है। उन्हें रामपुर का नवाब भी कहा जाता है। नवाब काजिम अली ने चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचर की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्‍होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन मार्केटिंग से डिग्री ली। वह लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं। उन्‍होंने अपना पॉलिटिकल करियर कांग्रेस से शुरू किया था। वो पिछले चार बार से लगातार इसी पार्टी से विधायक बने थे। कांग्रेस से निकाले जाने के बाद उन्‍होंने बसपा ज्‍वाइन कर ली थी। अब उनकी फिर से घर वापसी हुई है।

Special- इनसे मिलिए, ये हैं यूपी के सबसे अमीर विधायक