
नोएडा। जब सत्ता का साथ हो तो नियम-कानून की परवाह किसे होती है। ऐसा ही नजारा नोएडा में राजकीय डिग्री काॅलेज में छात्रसंघ चुनावों में देखने को मिल रहा है। नामांकन प्रकिया के दौरान सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने खूब हंगामा किया। लाखों रुपये की ऑडी व फॉर्च्यूनर समेत कई महंगी गाड़ियों पर लगे हूटर बजाते हुए प्रत्याशी नोएडा की सड़कों से गुजरे। इतना ही नहीं चलती गाड़ियों की छत पर खड़े होकर शोर-शराबा करने कर रहे छात्रों की वजह से नोएडा के सिटी सेंटर पर जाम की स्थिति भी बन गई। इसके बावजूद वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
कार से बाहर सिर निकालकर ले रहे थे सेल्फी
यातायात विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को न किसी की परवाह थी और न ही कोई डर। चलती कार से बाहर निकलकर वे सेल्फ़ी लेने मे लगे थे। उनके इस तरह के शक्ति प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह छात्रसंघ का चुनाव हो रहा है। बल्कि यह किसी विधानसभा या लोकसभा चुनाव की तैयारी लग रही थी। डिग्री काॅलेज के सामने इस नजारे को देखने वालों की संख्या सैकड़ों में थी।
24 दिसंबर को होगा मतदान
वहीं, राजकीय डिग्री काॅलेज में सोमवार को एबीवीपी, एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवारों ने छात्रसंघ चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए इस बार सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच से छात्रा प्रत्याशी भी चुनाव लड़ेंगी। 19 दिसंबर को प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव 24 दिसंबर को होंगे। इस दौरान काॅलेज परिसर के भीतर और आसपास सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा ने दिया तोहफा
17 लोगों ने दाखिल किया नामांकन
चुनाव अधिकारी डॉ. नीता शर्मा ने बताया कि निर्धारित समय तक कुल 17 लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक सात पर्चे भरे गए। उपाध्यक्ष के लिए चार लोगों ने नामांकन दाखिल किए, जबकि महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। मंगलवार को नाम वापसी का दिन है। 24 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन शाम तक वोटों की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम पर लगा अब यह आरोप- पुलिस कर रही जांच
ये हैं प्राथमिकता
उधर, नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के अपने-अपने दावे हैं। इनमें मुख्य रूप से महाविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को होने वाली समस्याओं को मुद्दा बनाया गया है। इनमें पीने के पानी, पार्कों की सफाई, छात्राओं की सुरक्षा, वाशरूम,लाइब्रेरी और विधि संकाय को चालू कराने को प्रत्याशी अपनी प्राथमिकता बताई गई है।
Published on:
19 Dec 2017 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
