28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और महेश मांजरेकर की फिल्म ‘बॉस’ का ट्रेलर आउट

आपको बता दें कि बॉस फिल्म की प्रस्तुति निर्माण श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. से हो रही है। इसके सह निर्माता विशाल सिंह हैं और निर्देशक अरविंद चौबे हैं।

2 min read
Google source verification
boss_bhojpuri_movie.jpg

नोएडा. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर पवन सिंह की फिल्म 'बॉस' का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म में पवन सिंह बॉलीवुड एक्टर महेश मांजरेकर से पंगा लेते हुए दिखने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर इंटरटेन रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

यह भी पढ़ें : UP Home Guards Jobs: यूपी होमगार्ड विभाग में बंपर भर्ती: जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन, चयनित होने पर कितनी होगी सैलरी

काफी दमदार है पवन का लुक

'बॉस' में एक्टर पवन सिंह काफी दमदार लुक में नजर आने वाले हैं। एक्टर के चारों ओर पिस्टल दिखाई दे रही है। पिस्टल से घिरे पवन सिंह गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में पवन सिंह काली जैकेट के साथ ब्लैक कलर का चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं।

महेश मांजेकर इस लुक में आ रहे नजर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर महेश मांजेकर का लुक ट्रेलर में काफी धांसू है। मांजरेकर भी काला चश्मा पहने हुए हैं। साथ ही उनके आगे दो पिस्टल को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में एक्शन ही देखने को मिल रहा है।

अरविंद चौबे हैं 'बॉस' के निर्देशक

आपको बता दें कि बॉस फिल्म की प्रस्तुति निर्माण श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. से हो रही है। इसके सह निर्माता विशाल सिंह हैं और निर्देशक अरविंद चौबे हैं। संगीतकार ओम झा व छोटे बाबा हैं। गीतकार स्व श्याम देहाती, विनय निर्मल, सुमित सिंह चंद्रवंशी, फणीन्द्र राव, यादव राज और जाहिद अख्तर हैं।

ये कलाकार आएंगे ‘बॉस’ में नजर

बॉस फिल्म में पवन सिंह और महेश मांजरेकर के अलावा अर्सिया, चांदनी सिंह, साहिल सुधाकर, अमित शुक्ला, जसविंदर सिंह जस्सी, जय सिंह, कनक पांडेय, करण पांडेय, रागिनी राय, निरंजन चौबे, अजय सूर्यवंशी, प्रगति, संजय वर्मा, अभय राय, गौरव, संजय कोर्वे समेत कई कलाकार दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें : परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली छात्रा अगवा, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म