
PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment Update : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। पिछले करीब ढाई महीने की देरी से कुछ ही घंटे बाद यानी 17 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खातों में 12वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। इस तरह यूपी के साथ देशभर के करोड़ों किसानों को दिवाली से पूर्व 12वीं किस्त का तोहफा मिलेगा। हालांकि इस बार लाखों ऐसे किसान भी होंगे, जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बात की जाए तो देशभर में सर्वाधिक लाभार्थी किसानों की संख्या उत्तर प्रदेश में है। वहीं गौर करने वाली बात ये भी है कि इस बार सबसे अधिक अयोग्य लोगों की संख्या भी उत्तर प्रदेश से ही है। यूपी में जांच के बाद 21 लाख लाभार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। अयोग्य घोषित किए गए लोगों को अब जिला स्तर पर नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिसमें उनसे अभी तक मिली किस्तों का पैसा वापस मांगा जा रहा है।
पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त में इसलिए हुई देरी
बता दें कि पिछले कुछ महीने में खुलासा हुआ था कि नौकरीपेशा लोगों से लेकर पति-पत्नी तक पीएम सम्मान किसान निधि योजना का लाभ उठा रहे थे। इनमे ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनके पास भूमि तक नहीं है। जिसके बाद जिलास्तर पर जांच हुई तो 21 लाख लोग अमान्य पाए गए। इसलिए अगस्त में आने वाली 12वीं किस्त आने में करीब ढाई महीने की देरी हुई है।
इनके खाते में नहीं आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त
इस बार ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों के खाते में भी पीएम सम्मान निधि की किस्त नहीं आएगी। अगर आपने अभी तक भी ई-केवाईसी नहीं कराई है तो पीएम किसान पोर्टल पर करा सकते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के दौरान गलत जानकारी दर्ज कराने वाले किसानों की भी किस्त इस बार अटक सकती है। जैसे 12वीं किस्त ट्रांसफर होगी तो आप पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Published on:
16 Oct 2022 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
