11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा का स्‍थापना दिवस: इस वजह से राजनाथ सिंह के बेटे के आॅफिस पर कूड़ा डालने पहुंचे लोग

नोएडा के स्थापना दिवस पर कूड़े पर कोहराम, किसानों और महिलाओं ने किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
noida

नोएडा। उत्‍तर प्रदेश के शहर नोएडा का मंगलवार को 42वां स्‍थापना दिवस था। इतने लंबे समय के बाद भी नोएडा में अब तक कूड़े के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं हुई है। नोएडा स्थापना दिवस पर इसका विरोध संगठनों ने अलग-अलग तरीके से किया। भारतीय किसान यूनियन के युवा मोर्चा ने सेक्टर-123 में डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ कूड़ा यात्रा निकाली, जबकि महिलाओं सहित तमाम सैकड़ों लोगों ने नोएडा के सेक्टर 68 में पड़ रहे कूड़े के विरोध में प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने नोएडा विधायक पंकज सिंह के कार्यालय के बाहर कूड़ा डालने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: एटीएम से कैश गायब होने के पीछे यह है बड़ी वजह

प्रदर्शकारियों ने निकाली कूड़ा यात्रा

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के युवा मोर्चा ने सेक्टर-123 में डम्पिंग ग्राउंड के खिलाफ कूड़ा यात्रा निकाली। उनका कहना है कि बीते दिनों नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-123 में डम्पिंग ग्राउंड बनाने का फैसला किया है। इसका विरोध काफी दिन से चल रहा है, लेकिन प्राधिकरण अपना फैसला बदलने को तैयार नहीं है। इसके विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर पर कूड़ा भरकर कूड़ा यात्रा निकली। गुस्साए किसानों ने कूड़े के साथ प्राधिकरण के सीईओ का पुतला लगाया। इसके साथ ही भाजपा विधायक पंकज सिंह के आवास पर किसान कूड़ा डालने पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ये कूड़ा विधायक के आवास के सामने डालेंगे ताकि उन्हें भी बदबू का अहसास हो सके। हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहले ही पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।

यह भी पढ़ें:नो कैश: कांग्रेस प्रदेश उपाध्‍यक्ष ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से गायब हुए 2000 के नोट

सेक्‍टर-68 में भी किया प्रदर्शन

इसके अलावा सेक्टर 68 में स्थित डम्पिंग ग्राउंड को लेकर भी लोगों ने प्रदर्शन किया। यहां की रहने वाली निवासी महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कूड़े से हो रही अपनी तकलीफों को बताने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा। प्राधिकरण लोगों को कूड़ा न डालने की नसीहत दे रहा है, लेकिन वह खुद गाड़ियों में भरकर कूड़ा डाल रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार से ही अथॉरिटी ने सेक्टर-68 में थोड़ा-बहुत कूड़ा डालना शुरू किया था। मंगलवार सुबह ही यहां पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने अथॉरिटी की गाड़ियों के आगे कार खड़ी कर दी। अथॉरिटी, पुलिस और सिटी मेजिस्ट्रेट काफी देर तक लोगों को समझाते रहे लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। प्रदर्शनकारियों को समझाया गया कि यहां पर डंपिंग ग्राउंड नहीं बनाना है। बस 10-12 दिन तक शहर में पड़ा हुआ कूड़ा इकट्ठा करके रखना है। दोपहर बाद यह विवाद थमा।

यह भी पढ़ें:एटीएम बने शो पीस,शहर में कैश की किल्लत से लोगों की बढीं मुश्किलें

पब्लिक से मांगा सपोर्ट

वहीं, इस मामले में नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ आरके मिश्र का कहना है कि सेक्टर-123 के अलावा अथॉरिटी कहीं भी शहर में डंपिंग ग्राउंड नहीं बना रही है। वे बार-बार पब्लिक को समझा रहे हैं। अगर लोग सपोर्ट नहीं करेंगे तो व्यवस्था चरमराएगी ही। कहीं पर तो कूड़ा डाला जाएगा।

यह भी पढ़ें:अजब गजब: कभी स्टीम इंजन के साथ स्टीम रोड रोलर भी था रेलवे का साथी