30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election: आज राहुल, प्रियंका और सीएम योगी एक ही समय पर शामली में मांगेंगे वोट

सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा 12 बजे जनसभा को करेंगे संबोधित दोपहर करीब 2.30 बजे कांग्रेस अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कैराना के वोटरों को साधेंगे पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव गाजियाबाद में करेंगे रैली

2 min read
Google source verification
rahul and yogi

Lok Sabha Election: आज राहुल, प्रियंका और सीएम योगी एक ही समय पर शामली में मांगेंगे वोट

नोएडा। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को है। इसके लिए मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इसको देखते हुए साेमवार यानी आज पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में स्‍टार प्रचारकों का जमावड़ा रहेगा। इनमें कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उत्‍तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:निर्वाचन आयोग ने मायावती पर कसा शिकंजा, बयान पर मांगी रिपोर्ट

सहारनपुर से होगी शुरुआत

सोमवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी रैलियों की शुरुआत सहारनपुर से करेंगे। यहां गांधी पार्क मैदान में वे 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शामली से कैराना लोकसभा को साधेंगे। शामली में राहुल और प्रियंका वीवी डिग्री कॉलेज में दोपहर करीब 2.30 बजे सभा करेंगे। फिर वे बिजनौर के लिए रवाना होंगे। यहां वे बिजनौर मुस्लिम इंटर कॉलेज में 3.30 बजे वोटरों को साधेंगे।

यह भी पढ़ें: भाजपा को ठोस जवाब देने के लिए इस समीकरण को मजबूत करने आ रही मायावती

योगी आदित्‍यनाथ भी करेंगे सभा

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भी सोमवार को वेस्‍ट यूपी के दौरे पर हैं। सोमवार को बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव रतनपुरी में 12 बजे वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे वह शामली के आरके इंटर काॅलेज मैदान में कैराना लोकसभा क्षेत्र के वोटरों को संबोधित करेंगे। आपको बता दें क‍ि इसी समय पर राहुल व प्रियंका आरके इंटर कॉलेज से करीब 2 किलाेमीटर दूर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शामली के बाद सीएम बागपत के बड़ौत जाट कॉलेज में दोपहर करीब 3 बजे सभा करेंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: यहां आचार संहिता को लेकर गंभीर नहीं अधिकारी, नगर निगम की दुकानें मोदी के पोस्टरों से रंग दीं

ये भी करेंगे रैली

- गाजियाबाद: पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव गठबंधन के उम्‍मीदवार सुरेश बंसल के पक्ष में दोपहर 12.30 बजे कविनगर रामलीला मैदान करेंगे जनसभा।

- गाजियाबाद: भाजपा उम्‍मीदवार जनरल वीके सिंह के पक्ष में उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड शो शाम 4 बजे।

- मेरठ: गठबंधन उम्‍मीदवार याकूब कुरैशी के समर्थन में मेरठ-हापुड़ रोड पर मायावती और जयंत चौधरी की जनसभा सुबह 11.30 बजे।

- बागपत: अखिलेश यादव गठबंधन प्रत्याशी जयंत चौधरी का प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें:देवबंद में गठबंधन की रैली के मंच से मायावती ने मुस्लिमाें से मांगे वाेट, चुनाव आयाेग ने तलब की रिपाेर्ट