
Special- भाजपा के यह 'राजा' बसपा के कारोबारी से हैं बहुत गरीब
नोएडा। कुछ दिन बाद ही लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोट पड़ेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार भी पूरे जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं। ऐसे में हम आपको 'राजा' और 'किसान' समेत कुछ उम्मीदवारों की संपत्ति बताते हैं।
राजा भारतेंद्र सिंह
शुरुआत करते हैं राजा भारतेंद्र सिंह से। राजा भारतेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर यहां से सांसद चुने गए थे। उस समय उनकी कुल संपत्ति 2.48 करोड़ रुपये थी जबकि 1 लाख रुपये नगद के रूप में थे। अगर बात इस बार के लोकसभा चुनाव की करें तो उनकी संपत्ति में बढ़ाेतरी हुई है। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भी भाजपा ने उन पर भरोसा जताया है। नामांकन के दौरान दिए गए शपथपत्र के अनुसार, अब उनकी कुल संपत्ति 4.98 करोड़ रुपये हो गई है। उनके पास 1.15 लाख रुपये नगद हैं। वाहन के नाम पर 5 लाख रुपये की एक गाड़ी है।
5 लाख की गन रखते हैं भाजपा उम्मीदवार
दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बीए हॉनर्स कर चुके भारतेंद्र सिंह के पास 5 लाख रुपये की 12 बोर गन, 1 लाख रुपये की राइफल और 65 हजार रुपये की पिस्टल भी है। उनके बारे में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि वह खुद को ही अपना वोट नहीं दे पाएंगे। उनका वोट नगीना लोकसभा क्षेत्र में बना हुआ है। हालांकि, उन्होंने भी अपनी इनकम में खेती की कमाई को दर्शाया है।
राघव लखनपाल शर्मा
अब बात भाजपा के 'किसानों' की करें मुजफ्फरगनर के सांसद डॉ. संजीव बालियान और सहारनपुर के भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा ने नामांकन में खुद का पेशा खेती बताया है। इस हिसाब से वे किसान हुए। सहारनपुर के युवा सांसद राघव लखनपाल की कुल संपत्ति 4.75 कराेड़ है। मतलब राजा भारतेंद्र सिंह से करीब 23 लाख रुपये कम। देखा जाए तो अंतर ज्यादा नहीं है। देनदारी के नाम पर उनके ऊपर कोई कर्ज नहीं है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स और आईएमआई से एमबीए कर चुके राघव लखनपाल के पास कैश के रूप में 1 लाख रुपये हैं। हथियारों के नाम पर उनके पास 50 हजार रुपये की बंदूक और 68 हजार रुपये की एक रिवॉल्वर है।
संजीव बालियान
भाजपा के दूसरे 'किसान' डॉ. संजीव बालियान हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.57 करोड़ दिखाई गई है। उनके ऊपर करीब 23.73 लाख रुपये की देनदारी है। नगद के रूप में उनके हाथ में 1.14 लाख रुपये हैं।
मलूक नागर सबसे अमीर प्रत्याशी
मलूक नागर उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वह बिजनौर से बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। बिजनौर में 11 अप्रैल को मतदान होगा। बिजनौर निवासी मलूक की कुल संपत्ति 249.96 करोड़ रुपये है। हापुड़ के एसएसवी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएट बसपा प्रत्याशी के पास करीब 26 लाख रुपये नगद हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि उनके पास कोई भी गाड़ी नहीं है। बिजनेसमैन मलूक की पत्नी के पास जरूर 35.99 लाख रुपये की जगुआर लैंड रोवर है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
08 Apr 2019 03:36 pm
Published on:
08 Apr 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
