10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को इस वजह से नहीं मिली योगी के मंत्रिमंडल में जगह

खास बातें- योगी आदित्‍यनाथ के पहले मंत्रिमंडल विस्‍तार में बनाए गए 17 नए मं‍त्री Rajnath Singh के बेटे Pankaj Singh का नाम भी चल रहा था चर्चा में 2017 में नोएडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी Pankaj Singh ने

2 min read
Google source verification
pankaj_singh1.jpg

नोएडा। योगी आदित्‍यनाथ के पहले मंत्रिमंडल विस्‍तार में बुधवार को 17 नए मं‍त्री बनाए गए जबक‍ि छह को कैबिनेट मंत्री के पद पर प्रमोशन दिया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) के बेटे पंकज सिंह ( Pankaj Singh ) का नाम भी चर्चा में चल रहा था। माना जा रहा था कि नोएडा ( Noida ) के विधायक पंकज सिंह को भी मंत्रिमंडल विस्‍तार में जगह मिल सकती है। लेकिन इस बार भी उनके समर्थकों को मायूस होना पड़ा।

यह भी पढ़ें:योगी सरकार में ये विधायक बने कैबिनेट मंत्री- देखें पूरी लिस्‍ट

पहले भी जताई गई थी संभावना

2017 के विधानसभा में पंकज सिंह ने नोएडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। उन्‍होंने सपा के उम्‍मीदवार सुनील चौधरी को एक लाख से ज्‍यादा वोटों से हराया था। उस समय उनके पिता राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे। उस समय भी संभावना जताई गई थी कि पंकज सिंह को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। इस बार भी उनको मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा चली थी। जानकारों का मानना है क‍ि अगर उनको मंत्रिमंडल में जगह मिलती तो परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते। इसी वजह से इस बार भी उनको मंत्रिपद नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी इस विधायक को बनाया गया कैबिनेट मंत्री, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

पार्टी में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं पंकज सिंह

आपको बता दें क‍ि चंदौली जिले की चकिया तहसील के रहने वाले पंकज सिंह का जन्‍म झारखंड के पलामू जिले में हुआ है। उन्‍होंने 1994 में 10वीं और 1996 में 12वीं की परीक्षा यूपी बोर्ड से पास की है। नोएडा के एमिटी बिजनेस स्कूल से पीजीडीएम का डिप्लोमा लेने से पहले उन्‍होंने दिल्‍ली से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। वह भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में कई बड़े पदों पर भी रह चुके हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर