
भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर रितेश पांडे का एक सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। जिसका नाम है ‘चुनरी झलकऊआ 2’। चुनरी झलकऊआ 2 वीडियो हाल ही में यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ है। वीडियो रिलीज होत ही यूट्यूब पर छा गया है। इस वीडियो को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दर्शक इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो में रितेश पांडे के साथ अंजना सिंह की केमिस्ट्री भी जबरदस्त है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को नए साल के मौके पर रिलीज किया गया है।
भोजपुरी गाना चुनरी झलकऊआ- 2 वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर भी जारी किया गया है। यह गाना चुनरी झलकऊआ सीरीज का है। इस गाने को रितेश पांडे के चाहने वाले बहुत पसंद कर रहे हैं, साथ ही तारीफ भी कर रहे हैं। इस गाने को हिप हॉप स्टाइल में फिल्माया गया है। वीडियो में रितेश पांडे वेस्टर्न स्टाइल में है, जबकि अंजना सिंह लहंगा चोली के साथ चश्मा लगाए बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। इस सॉन्ग को दोनों बहुत ही इंज्वाय कर रहे हैं। इस केमिस्ट्री की वजह से यह वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक देड़ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
बता दें कि उनके इस गाने को सिंगर रितेश पांडे ने खुद गाया है। इस गाने में उनका साथ फीमेल सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने दिया है। यह गाना अंजना सिंह पर फिल्माया गया है। गाने की म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है, जबकि इसके लिरिक्स मुन्ना मोहित ने लिखे हैं।
बता दें कि रितेश पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने गानों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते है। हाल ही में उन्होंने गाना ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ कि अपार सफलता की चर्चा सोशल मीडिया पर की थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी वैशाली के साथ भी फोटो शेयर कर जन्मदिन विश किया था। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा था। इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सात फेरों के सातों वचन’ और ‘जीत’ को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे थे।
Published on:
31 Dec 2021 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
