6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्‍ट्रोदय: बस में बैठकर आए यह मंत्री और पांच घंटे तक बैठे रहे जमीन पर

मेरठ में हुए आरएसएस के राष्‍ट्रोदय समागम में कई मंत्री, विधायक व अधिकारी पहुंचे

2 min read
Google source verification
rss

नोएडा। मेरठ में हुए आरएसएस के राष्‍ट्रोदय समागम में क्‍या वीआईपी और क्‍या आम आदमी, सब बराबर थे। यहां कई मंत्री, विधायक व अधिकारी तक पहुंचे, जिन्‍हें पहचानना मुश्किल था। इस बीच कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह भी सवारियों से भरी बस में पहुंचे। मंत्री के आने की सूचना पर पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने किसी प्रकार गढ़ रोड पर सिसौली के पास बस को रोक लिया और मंत्री से गाड़ी में बैठने का आग्रह किया, लेकिन भूपेंद्र सिंह ने बस से उतरने से इनकार कर दिया। बाद में कार्यक्रमस्थल पर भी वह मंच पर नहीं चढ़े और पांच घंटे तक स्वयंसेवकों के बीच जमीन पर बैठे रहे। कार्यक्रम समापन के बाद भी मंत्री और विधायक स्वयंसेवकों के साथ बस में सवार होकर रवाना हुए।

आरएसएस के राष्‍ट्रोदय समागम में संघी बनकर पहुंचा सपा का यह दिग्‍गज नेता

कुलपति भी हुए शामिल

वहीं, कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा भी शामिल हुए। वह स्‍वयंसेवकों के फुल गणवेश में समागमस्थल पर पहुंचे। वह वीआईपी गेट से अकेले ही पैदल समागमस्थल की ओर जा रहे थे। पास आने पर पूर्व छात्र नेताओं ने उन्हें पहचाना। मेरठ काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ. संत राम गुप्ता भी स्वयंसेवक के गणवेश में स्थल पर पहुंचे।

उपचुनाव में भाजपा को लगा बड़ा झटका, निर्दलीय से बुरी तरह हारा पार्टी का यह प्रत्‍याशी

ये भी हुए शामिल

इनके अलावा, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, डाॅ. महेश शर्मा, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तथा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग मंत्री चेतन चौहान , पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान , गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मेरठ सांसद राजेंद्र कुमार अग्रवाल, किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

आरएसएस का राष्‍ट्रोदय समागम: मुस्लिमों ने किया ऐसा काम , जिसे सुन होगी हैरत

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रहे मुख्‍य अतिथि

आपको बता दें क‍ि पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में आरएसएस का पहला ऐसा कुंभ देखने को मिला है। राष्ट्रदोय समागम की अध्यक्षता महामंलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने की जबक‍ि मुख्य अतिथि संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रहे। स्वामी अवधेशानंद ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुसाशन और देश के प्रति समर्पण का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने सजगता की आवश्यक पर बल देते हुए कहा कि भारत का समाज सारा एकजुट हो। इसमें बाधा लाने वाले लोगों के बावजूद हम सबको एक होना है।