8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के एनकाउंटर मैन के पास आया यह फोन और भावुक हो गए एसएसपी

गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा को एनकाउंटर मैन के नाम से जाना जाता है

2 min read
Google source verification
ssp ajay pal sharma

यूपी के एनकाउंटर मैन के पास आया यह फोन और भावुक हो गए एसएसपी

नितिन शर्मा, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा वैसे तो एनकाउंटर मैन के नाम से जाने जाते हैं लेकिन उनका एक और चेहरा भी देखने को मिला है, जिसे देखकर उनके अंदर छिपे एक भावुक इंसान की झलक मिलती है। दरअसल, उन्‍होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर रविवार देर रात एक पोस्‍ट डाली है। इससे उनके अंदर छुपे भावुक इंसान का पता चलता है।

यह भी पढ़ें: यूपी के एनकाउंटर मैन की रणनीति के कारण पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता

फेसबुक पर साझा की अपनी भावना

उन्‍होंने अपनी प्रोफाइल पर लिखा है, आज शाम 6 बजे एक फोन कॉल आई। उस तरफ से एक मासूम सी आवाज आई। उन्होंने पूछा कि उनको अजय पाल शर्मा के घर का पता चाहिए। मैंने सोचा कि किसी को शायद कोई समस्या होगी, जिस कारण से वह मिलना चाहते होंगे। मैं पूछ बैठा कि बताएं, कोई समस्या हो तो अभी प्रयास करता हूं।

उन्होंने कहा, नहीं, हमको सिर्फ अजय जी का पता चाहिए, हमको राखी भेजनी है।
यह आवाज, मैंने पहले कभी सुनी न थी तो आश्चर्य से पूछा कि आप कौन।
वह सुमन नाम की लड़की थी। सुमन जो मऊ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।
मैंने कहा कि अजय को राखी क्यों भेजना चाहते हो तो उन्होंने शायद मुझे पहचान लिया और पूछा कि क्या आप अजय जी बोल रहे हैं तो मैंने हां में उत्तर दिया।
इतना सुनते ही उस बच्ची ने बहुत मासूम सी खुशी जाहिर की।
मेरे पूछने पर बताया कि उसने अजय जी को व्हाट्सएेप और गूगल पर देखा है, वह हम सबकी रक्षा करते हैं।
शायद यह ही वह सम्मान था, जिसके लिए इस सेवा में आने का निर्णय लिया था।
मैं आज तक मऊ जिले में नहीं गया लेकिन वहां मुझे एक बच्ची अपना भाई मान रही है और मुझ पर गर्व कर रही है तो इस से ज्यादा सार्थक मेरे लिए कुछ शायद नहीं हो सकता।
उसने कहा कि वो मुझे बिग बी बुलाएगी और उसी मासूमियत में बोली कि बिग बी अमिताभ बच्चन नहीं, बिग बी यानी बड़ा भाई।
धन्यवाद सुमन। भगवान तुन्हें सदैव खुशियां दे। मुझे तुम्हारी राखी का इंतज़ार रहेगा।

यह भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में एक साथ कर दिए गए 286 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

एसएसपी बोले, मौका मिला तो बच्‍ची से जरूर मिलूंगा

इस बारे में एसएसपी अजय पाल शर्मा का कहना है क‍ि यह प्रोफाइल उनकी ही है। शाम को उनके पास फोन आया था, जिसमें एक बचची की आवाज सुनाई दी थी। मेरी पहचान होने के बाद उसने बहुत ही विनम्रता के साथ राखी बांधने का आग्रह किया। उन्‍हें काफी अचछा लगा। जब भी मौका मिला वह बच्‍ची से मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: एनकाउंटर की दहशत: 5 माह में 3834 बदमाशों को यूपी पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार, 199 ने किए सरेंडर